
barmer
बेटियों को बेहतरीन शिक्षा का दावा करने वाली राज्य सरकार ने सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गल्र्स कॉलेज की स्थिति प्राथमिक विद्यालय जैसी कर दी है। यहां दूरदराज व सरहदी गांवों समेत आसपास की 1198 छात्राएं पढऩे आती हैं। शिक्षा के पिछड़ेपन, आर्थिक कमजोरी और ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को शहर तक भेजने की हिचक तोड़कर हिम्मत जुटाकर आई इन बेटियों की पढ़ाई को लेकर लगता है कि कॉलेज शिक्षा निदेशालय को कोई फिक्र ही नहीं है।
यहां पहले से ही 15 के मुकाबले महज 6 व्याख्याता थे और इन तबादलों में सरकार तक बात पहुंच चुकी थी तो उम्मीद थी कि कुछ अच्छा होगा लेकिन निदेशालय तो यहां से दो और व्याख्याताओं को अन्य जिलों में भेज दिया। अब पीछे महज चार व्याख्याता ही रहे हैं। जिले के कई प्राथमिक विद्यालयों में इससे ज्यादा स्टाफ है। आलम यह है कि कॉमर्स संकाय की नौ कक्षाएं एक और विज्ञान की भी सभी नौ कक्षाएं एक व्याख्याता के भरोसे हो गई है और कला संकाय की नौ कक्षाओं के लिए दो व्याख्याता ही है।
77 थे तब 9, अब 1200 पर 4
करीब पंद्रह साल पहले जब महाविद्यालय संचालित हुआ तब केवल कला संकाय था और नौ का स्टाफ था। इसके बाद वाणिज्य और विज्ञान विषय शुरू किए गए और बेटियों की पढ़ाई को लेकर जागरुकता आई तो यह संख्या 1200 पहुंची लेकिन अब चार व्याख्याता ही रहे हैं।
मुख्यमंत्री आई तब आए थे
ठीक एक साल पहले मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय बाड़मेर दौरे से एेन पहले छह व्याख्याताओं को यहां प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था ताकि मुख्यमंत्री के प्रवास पर इस मुद्दे को लेकर मामला नहीं गर्माए लेकिन तीन महीने की प्रतिनियुक्ति बाद ये सभी व्याख्याता लौट गए।
बालोतरा में 4 व्याख्याताओं के भरोसे 1463 छात्रों का भविष्य
स्थानीय राजकीय एमबीआर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अब चार व्याख्याताओं पर 1463 छात्रों की जिम्मेदारी है। तीन व्याख्याताओं के स्थानांतरण के बाद अब कला संकाय में एक व वाणिज्य में मात्र दो व्याख्याता हैं।
दो दशक पूर्व स्थापित महाविद्यालय में स्वीकृत राजनीति विज्ञान के 3, भूगोल व इतिहास के 2-2, अर्थशास्त्र का 1 पद रिक्त है। एकमात्र लोक प्रशासन का स्वीकृत पद भरा हुआ है। ऐसी ही स्थिति वाणिज्य संकाय की है। लेखांकन के 4 पदों में से 2, अर्थशास्त्र में स्वीकृत 1 पद रिक्त है। लम्बे समय से प्राचार्य व उपप्राचार्य का पद भी रिक्त है।
महाविद्यालय में 1463 छात्र हैं। भूगोल व इतिहास में करीब 900-900 छात्र अध्ययनरत हैं। कला संकाय में लोक प्रशासन, वाणिज्य संकाय में लेखांकन के दो व अर्थशास्त्र का एकमात्र व्याख्याता नियुक्त हैं। लेखांकन सांख्यिकी व अंगे्रजी के एक व्याख्याता का स्थानांतरण हाल ही में किया गया है। वाणिज्य संकाय में एकमात्र व्यावसायिक प्रशासन विषय के स्वीकृत पद पर कार्यरत व्याख्याता ओसियां में प्रतिनियुक्ति पर हैं।.
बाड़मेर गल्र्स कॉलेज की स्थिति
- 3 संकाय, 27 कक्षाएं, 1200 छात्राएं और व्याख्याता महज 4
- 01-01 व्याख्याता के भरोसे विज्ञान व वाणिज्य संकाय
- 02 व्याख्याता ही कला संकाय में
- लाइब्रेरियन का पद रिक्त
- प्राचार्य का पद रिक्त
Published on:
13 Oct 2016 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
