बाड़मेर में सड़क पर एसयूवी में शराब पार्टी कर रहे बदमाश पुलिस की क्यूआरटी वैन को टक्कर मार कर भाग निकले। घटना सोमवार रात की है जब जिले के एसपी गश्त पर थे और उनके काफिले में चल रही क्यूआरटी गाड़ी को बदमाशों ने टक्कर मारी। गाड़ी में सवार कमांडो ने बदमाशों को रोकने के लिए उनकी एसयूवी के टायर पर फायर किए लेकिन बदमाश भाग छूटे। हालांकि पुलिस ने अब एक बदमाश को डिटेन किया है।
बाड़मेर में शराब पार्टी कर रहे एसयूवी सवार बदमाशों ने एसपी के काफिले में चलने वाली QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) की गाड़ी को टक्कर मार दी।एनएच 68 पर घटना से हड़कंप मच गया। क्यूआरटी वैन में बैठे कमांडो में एसयूवी के टायरों पर फायर किए, लेकिन बदमाश गाड़ी भगाते हुए फरार हो गए।
सोमवार रात को एसपी और क्यूआरटी टीम गश्त पर थी। इस दौरान सूचना पर पुलिस ने एनएच 68 पर सदर थाना इलाके में एक एसयूवी को रोकने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी जैसे ही एसयूवी की तरफ बढ़े तो बदमाश गाड़ी समेत भागने लगे। पुलिस ने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो बदमाश क्यूआरटी वैन को टक्कर मारकर भाग निकले।
पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के जरिए एसयूवी सवार बदमाशों की पहचान के प्रयास रही है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि रात को गश्त के दौरान क्यूआरटी टीम के साथ पहुंचे थे। बदमाशों ने एसयूवी से क्यूआरटी वैन को टक्कर मारी। भागते वक्त कमांडो ने टायर ब्लास्ट करने के लिए दो फायर किए लेकिन बदमाश भाग गए।
स्कॉर्पियो सवारों ने पुलिस को देख गाड़ी दौड़ाने की कोशिश की। पीछा करते हुए बोलेरो में सवार पुलिस कमांडो ने स्कॉर्पियो के टायर पर 2 फायर किए, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश वहां से फरार हो गए। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- मामले में वांटेड आरोपी पुखराज जाट निवासी बाड़मेर को डिटेन कर लिया है। वहीं वारदात में उपयोग ली गई एसयूवी भी जब्त कर ली है। बदमाश से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Published on:
18 Jun 2025 07:56 am