6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्व संबंधी कार्य अब हो रहे और आसान

-हकतर्क नामा व जमाबंदी, नकल जैसे जरूरी कार्यों के लिए नहीं पड़ेगा अनावश्यक बोझ

less than 1 minute read
Google source verification
Revenue related works are now becoming easier

Revenue related works are now becoming easier

बाड़मेर. बायतु ग्राम पंचायत बायतु भीमजी सरहद में धारणा धोरा स्थित खेमाबाबा मंदिर प्रांगण में रविवार को मठाधीश भैर भारती महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रम हुआ। राजस्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान में राजस्व संबंधी कार्यों का तत्परता से निपटारा हो रहा है। वहीं अधिकतर प्रक्रिया ऑनलाइन होने से बहुत से काम आसान हो गए हैं। अब हक तर्क नामा, जमाबंदी व नकल के लिए खातेदारों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा।

गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान में ग्राम पंचायतों के गठन होने से ग्रामीणों को और ज्यादा सरकार की विकास योजनाओं का बेहतर लाभ मिलेगा। राजस्व मंत्री के प्रयासों से प्रदेश में रिकॉर्ड बाड़मेर जिले में नवीन ग्राम पंचायतों का गठन हुआ है।

यह यहां की भौगोलिक स्थिति व धरातल की परिस्थितियों के अनुसार बहुत ही जरूरी भी था। एनडीकेडी सरपंच डूंगरराम काकड़ ने सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करने की बात कही। एनडीकेडी पूर्व सरपंच बाबूसिंह धतरवाल ने कहा कि इस वर्ष गिरदावरी रिपोर्ट के मामले में एनडीकेडी, बायतु भीमजी व बायतु पनजी ग्राम पंचायत के कई राजस्व गांवों में अकाल की स्थिति के बावजूद गिरदावरी रिपोर्ट में जमाना दर्शाया गया है।

इसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। तब इस मामले में राजस्व मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। संचालन शिक्षाविद धूड़ाराम माचरा ने किया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कस्तूरचंद सारण, गुड़ामालानी ब्लॉक अध्यक्ष पताराम समेत कई लोग उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग