हाईवे पर सड़क हादसा- जीप के उड़े परखच्चे, झाडि़यों में फंसी
रामजी का गोल फांटा/ बाड़मेर. रामजी का गोल फलोदी मेगा हाइवे स्थित तुलसी होटल के पास रविवार दोपहर पोने दो बजे एक ट्रक ने सवारियों से भरी जीप को टक्कर मार दी। हादसे में एक जने की मौत हो गई तथा तीन महिलाओं सहित 7 जने घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस 108 से सांचौर अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार भंवरलाल (50) पुत्र जीवाराम घासी निवासी गुड़ामालानी अपनी जीप में सवारियां बैठाकर रामजी का गोल फांटा से गुड़ामालानी की ओर जा रहा था। इस दौरान न्यू महादेव होटल के पास सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। हादसे में चालक सहित धनराज (20) पुत्र प्रकाश जैन बाड़मेर, दरिया देवी (21) पत्नी जगाराम हरिजन भीनमाल, बाबूदेवी (50) पत्नी कालूराम मेघवाल बांटा, लीलादेवी (25) पत्नी खूमराम मेघवाल थोबली, रुगाराम (50) पुत्र भीखाराम मेघवाल रणोदर, खंगाराराम (25) पुत्र हेमाराम रबारी बांटा, जगाराम (60) पुत्र ताराराम भीनमाल घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस 108 के पायलट ठाकराराम जाखड़ व ईएमटी प्रवीण कुमार राम जी कागोल तथा धोरीमन्ना एंबुलेंस की सहायता से सांचौर अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान चालक भंवरलाल की मौत हो गई। वहीं धनराज, दरिया देवी व बाबूदेवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा आवागमन शुरू करवाया।
जीप के परखच्चे उड़े
जीप व ट्रेलर की जोरदार टक्कर में जीप के परखच्चे उड़ गए तथा सड़क किनारे झाडिय़ों में जाकर फंस गई। इस दौरान जीप चालक दोनों वाहनों के बीच फंस गया। उसे कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। जीप वाहन पूरी क्षतिग्रस्त होकर झाडिय़ों में फंस गया। इसे पुलिस ने मशक्कत बाहर निकाला गया। फिर पुलिस ने दोनों वाहनों को थाने में खड़ा करवाया।
क्षमता से ज्यादा सवारियां
गुड़ामालानी, धोरीमन्ना की तरफ मेगा हाईवे पर चलने वाले वाहन क्षमता से ज्यादा सवारियां भर देते है। कई बार अवरलोड वाहनों से हादसें हुए है। लेकिन वाहन चालक क्षमता से ज्यादा सवारियां भरने से बाज नहीं आ रहे है। जिम्मेदार अनजान बने हुए है।