17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधवा महिलाओं को आजीविका के लिए सिलाई मशीन भेंट

क्षत्राणी कल्प योजना के तहत समाज की आर्थिक कमजोर विधवा महिलाओं को आजीविका के लिए सिलाई मशीन भेंट

less than 1 minute read
Google source verification
विधवा महिलाओं को आजीविका के लिए सिलाई मशीन भेंट

विधवा महिलाओं को आजीविका के लिए सिलाई मशीन भेंट

बाड़मेर. जय राजपुताना संघ बाड़मेर के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को क्षत्राणी कल्प योजना के तहत समाज की आर्थिक कमजोर विधवा महिलाओं को आजीविका के लिए सिलाई मशीन भेंट की ।

जय राजपुताना संघ बाड़मेर के संस्थापक सदस्य बांकसिंह महाबार ने बताया कि धोरीमन्ना, शिव, बायतु,रामसर व चौहटन तहसीलों में क्षत्राणी कल्प योजना से जुड़े 22 कार्यकर्ताओं के सहयोग से सिलाई मशीनें वितरण की। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पेंशन, कमजोर विद्यार्थियों के लिए शिक्षण सामग्री सहित अन्य जरूरी योजना शुरू की जाएगी।

संघ जिला संयोजक महेन्द्रसिंह मुनाबाव ने बताया कि संघ आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए शिक्षा की जागरूकता कार्य योजना बनाई जा रही है।

जिला मीडिया प्रभारी रावतसिंह खारिया ने युवाओं से सहयोग की अपील की। पचपदरा संयोजक छगनसिंह सिणली, धोरीमन्ना संयोजक रणजीतसिंह पडि़हार, बायतु संयोजक महेन्द्रसिंह कोलू , रामसर संयोजक विक्रमसिंह खारिया, दूधेश सिंह भाटी,कल्याणसिंह दरुड़ा,पदमसिंह सोनडी आदि मौजूद रहे।