
Slip for recruitment in MCH unit meets in district hospital
बाड़मेर. राजकीय अस्पताल परिसर की मातृ-शिशु ईकाई में आपात स्थिति में पर्ची के लिए पांच सौ मीटर दूर दौडऩा पड़ रहा है। यूनिट के मुख्य द्वार पर बना पर्ची काउंटर संसाधनों के अभाव बंद है। वहीं मातृ-शिशु ईकाई में प्रसूताओं के लिए दो ऑपरेशन थियेटर पर ताले लगे हैं।
एमसीएच यूनिट को आनन-फानन में चिकित्सा विभाग ने शुरू तो करवा दिया लेकिन लम्बा समय बीत जाने के बाद भी सुविधाएं पूरी तरह शुरू नहीं हो पाई है। जिसका खामियाजा मरीजों को ही भुगतना पड़ रहा है। ऑपरेशन थियेटर पर तले होने के कारण सीजेरियन प्रसव यूनिट में नहीं होकर जिला अस्पताल में किए जा रहे हैं। जहां पर शिशु बीमार होने पर उसे पुराने अस्पताल के पीछे दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित मातृ-शिशु इकाई में भर्ती करवाया जाता है।
रहती है मारामारी
राजकीय अस्पताल में दो ऑपरेशन थियेटर है। लेकिन संसाधनों के अभाव के चलते यहां एक ऑपरेशन थियेटर बड़ी मुश्किल से चला पा रहे हैं। ऐसे में एक ऑपरेशान थियेटर होने से कई बार आपात स्थिति में मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है।
यह सुविधाएं तालों में बंद
पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, एक्स-रे सेंटर, ऑटोक्लेव रूम सहित कई तरह की आधुनिक सुविधाएं तालो में बंद पड़ी है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी काम चलाऊ रवैया अपना रहे हैं। ऐसे में करोड़ो खर्च करने के बावजूद मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
ेऐसा भी हो चुका
गौरतलब है कि पिछले महीनों भर्ती के लिए पति पर्ची लेने के प्रसूता को यूनिट के बाहर बैठाकर जिला अस्पताल के काउंटर पर गया। इस बीच पीछे सड़क पर पत्नी का प्रसव होने का मामला भी सामने आया था।
फैक्ट फाइल
- 16 करोड़ खर्च हुए बनाने में
- तीन मंजिला वातानुकूलित भवन
- 100 बेड की सुविधा
- मरीजों के लिए दो लिफ्ट
- ग्राउंड फ्लोर पर 8 कॉटेज वार्ड
- प्रसूताओं के लिए दो लेबर रूम
- पर्ची नहीं मिलती हैं,
रात को डिलीवरी के लिए यहां आए थे, लेकिन पर्ची के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। यहां अस्पताल में पर्ची भी नहीं मिलती है।
- मनोज कुमार, परिजन
- सुविधाएं नहीं है
अस्पताल में सुविधाओं का अभाव है। यहां पर्ची भी नहीं मिल रही है। वहीं ऑपरेशन थियेटर बंद पड़े है। मरीजों को परेशानी हो रही है।
- पीरसिंह, परिजन
- जल्द शुरू करेगें
एक और बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। वहीं ऑपरेशन थियेटर जल्द ही शुरू किए जाएगें। इमरजेंसी की पर्ची जिला अस्पताल में मिलती है।
- बीएल मंसूरिया, पीएमओ जिला अस्पताल बाड़मेर
Published on:
01 Jan 2018 11:38 am

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
