30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कस्तूरबागांधी स्कू  ल की बालिकाओं को मिलेगी एसटीडीआर

- ग्यारहवीं में अध्ययनरत बालिकाओं को मिलेंगे दो हजार - प्रथम वर्ष में पढऩे वाली छात्राओं को मिलेगी चार हजार की एफडीआर

less than 1 minute read
Google source verification
कस्तूरबागांधी स्कू  ल की बालिकाओं को मिलेगी एसटीडीआर

कस्तूरबागांधी स्कू  ल की बालिकाओं को मिलेगी एसटीडीआर

बाड़मेर. कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं को स्नातक स्तर की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के लिए एसटीडीआर के रूप में एफडीआर मिलेगी।

ग्यारहवीं में पढऩे वाली बालिकाओं को दो हजार व प्रथम वर्ष में पढऩे वाली छात्राओं को चार हजार रुपए मिलेंगे। उक्त राशि स्नातक उत्तीर्ण होने तक एफडीआर के रूप में सुरक्षित रहेगी।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर जेतमालसिंह राठौड़ ने बताया कि शैक्षणिक सत्र २०१८-१९ में कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय से आठवीं उत्तीर्ण कर लेने के बाद दसवीं राजकीय विद्यालय से पचास फीसदी या अधिक अंकों से उत्तीर्ण कर २०२०-२१ में ग्यारहवीं में नियमित अध्ययनरत बालिकाओं को पांच साल के लिए एफडीआर के रूप में दो हजार रुपए मिलेंगे।

वहीं, किसी कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय में आठवीं उत्तीर्ण करने के बाद शिक्षा सत्र २०२०-२१ में बारहवीं पचास फीसदी या अधिक अंक से उत्तीर्ण कर २०२१-२२ में किसी राजकीय या गैर राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में नियमित अध्ययनरत बालिका को चार हजार की एफडीआर दी जाएगी। उन्होंने निर्धारित योग्यताधारी बालिकाओं से आवेदन करने की अपील की।