रूई के गोदाम में गली आग, करीब आठ लाख का नुकसान
शॉट सर्किट से लगी आग
मौहल्लेवासियां ने आग पर पाया काबू
शहर के हिंगलाज माता मन्दिर की घटना
बाड़मेर में शनिवार दोपहर में हिंगलाज माता मन्दिर के पास रूई के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉट सर्किट रहा। आग लगने से करीब आठ लाख का नुकसान हुआ।
शहर के हिंगलाज माता मन्दिर स्थित नौसाद भाई कोटन वेस्ट के गोदाम में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटे देख मौहल्लेवासी दौड़े। उन्होंने पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया। इस दौरान गोदाम में रखा कोटन का सामान भी मौहल्लेवासियों ने बाहर निकाला। मौके पर भीड जमा हो गई। कोटन वेस्ट के मालिक नौसाद भाई ने बताया कि आग शॉट सर्किल से लगी है। आग से करीब आठ लाख का नुकसान हुआ है। मौके पर अग्निशमन की गाड़ी भी पहुंची। लेकिन उससे पहले आग पर काबू पा लिया गया था। शहर कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरु की।