16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी की दस्तक होते ही चोर सक्रिय, लाखों की चोरी

बालोतरा शहर में चोर एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार की रात शहर के व्यस्ततम इलाके में चोरों ने सेंध लगाई और एक घर के ताले तोड़कर चालीस तोला सोनेे के गहने, दो लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। परिवार के सदस्य नए घर में गए हुए थे और पुराने घर पर ताला लगा था। जिसका फायदा उठा चोरों ने हाथ साफ कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।

less than 1 minute read
Google source verification

चालीस तोला सोने के गहने व नकदी पार

हल्की सर्दी की दस्तक के साथ ही चोर सक्रिय हो गए हैं। बालोतरा में मंगलवार देर रात एक व्यस्ततम इलाके से चोर लाखों रुपए कीमत के गहने व नगदी चुरा कर ले गए। सुबह चोरी होने की जानकारी पर परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। नगर के जहान्वी हॉस्पिटल के पीछे के भाग में रहने वाले विनोद प्रजापत ने बताया कि इसका एक मकान नया बस स्टैंड पर स्थित है। परिवार के सदस्य मंगलवार नए मकान में रहने के लिए गए थे। घर पर कोई सदस्य नहीं था।

रात में ताले तोड़ चुराए गहने

इस दौरान देर रात करीब 2:30 बजे अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश किया। ताले तोड़कर अलमारी में रखे हुए करीब 40 तोला सोने के जेवरात व 2 लाख रुपए चुरा फरार हो गए। बुधवार सुबह 8.30 बजे उसका बच्चा नए मकान से पुराने मकान कपड़े लेने पहुंचा। घर के ताले टूटे हुए मिले। इस पर उसने उसे जानकारी दी। घर में प्रवेश कर जांच करने पर अलमारी के ताले टूटे हुए माल , कपड़े ,सामान बिखरा मिला। तलाशी लेने पर चोरी होने की जानकारी हुई।

पुलिस ने ली जानकारी

सूचना पर बालोतरा पुलिस थाना अधिकारी ओमप्रकाश मय पुलिस टीम पहुंची। घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ चोरों की तलाश शुरू की। नगर इतनी बड़ी चोरी होने के समाचार सुनकर लोगों के होश उड़ गए। नगर के अति व्यस्तत इलाके में चोरी होने की सूचना पर लोग अधिक चिंतित, परेशान दिखाई दिए। प्राथी ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाना बालोतरा को दी। चोर चालीस तोला सोने के जेवर, दो लाख चुरा फरार हुए