3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में उत्तरलाई ने 10 दिसंबर 1971 चबवाए थे लोहे के चने, पाकिस्तान ने मानी हार

बाड़मेर का उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन पाकिस्तान के लिए हमेशा आंख की किरकिरी बना हुआ है। पाक की सीमा से नजदीक यह एयर स्टेशन युद्ध के समय में पाकिस्तान के लिए सबसे घातक सिद्ध होता है।

2 min read
Google source verification
उत्तरलाई में इन्ही विमानों ने दी पाकिस्तान को मात

उत्तरलाई में इन्ही विमानों ने दी पाकिस्तान को मात

राजस्थान में बाड़मेर का उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन पाकिस्तान के लिए हमेशा आंख की किरकिरी बना हुआ है। पाक की सीमा से नजदीक यह एयर स्टेशन युद्ध के समय में पाकिस्तान के लिए सबसे घातक सिद्ध होता है। भारत उत्तरलाई से न केवल सबसे पहले हमला बोल सकता है, पाकिस्तान के हमले का जवाब भी दे सकता है। 1971 का युद्ध 3 दिसंबर 1971 को प्रारंभ हुआ था। थल सेना की ओर से बाखासर के रण से शुरू होकर छाछरो की ओर फतेह की जा रही थी। पाकिस्तान 8 दिसंबर तक यह समझ गया था कि अब भारतीय सेना को रोकना मुश्किल है।

उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन 1971 के युद्ध में भी पाकिस्तान के टारगेट पर था। उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन पर हमले को आए पाकिस्तान के विमानों को आसमान में ही भारतीय वायुसेना ने नेस्तनाबूद कर दिया था। 11 दिसंबर को भारत ने पाकिस्तान के छाछरों में तिरंगा फहरा दिया था।

10 दिसंबर को किया टारगेट

पाकिस्तान ने फिर 10 दिसंबर को उत्तरलाई एयरबेस को टारगेट किया। बाड़मेर शहर के ऊपर जैसे ही पाकिस्तान के विमान नजर आए, उत्तरलाई से भारत के विमानों ने उड़ान भरी। वे बताते हैं कि खुली आंखों से बाड़मेर के लोगों ने ये आसमान की लड़ाई को देखा। इसमें पाकिस्तान के दोनों विमानों को नेस्तनाबूद किया गया। पाकिस्तान ने इस नाकामी के बाद में फिर हार मान ली।

8 दिसंबर को बाड़मेर पर किया था हमला

8 दिसंबर 1971 को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर पाक ने हवाई हमला किया। रेलवे स्टेशन में उस वक्त डीजल के ड्रम भरे हुए थे। हमला होते ही इन ड्रम को लक्ष्मी टॉकिज की ओर ले जाया गया। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर हुए हवाई हमले से एक व्यक्ति की जान गई थी। तत्कालीन जिला कलक्टर रहे आइसी श्रीवास्तव बताते हैं कि हमले की जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे थे। यहां एक व्यक्ति का केवल हाथ नजर आया था।

11 दिसंबर को फहराया तिरंगा

11 दिसंबर को छाछरो में भारतीय तिरंगा फहराया गया और इस युद्ध में भारत ने फतेह हासिल की। अक्टूबर 1972 में हुए शिमला समझौते तक भारत के कब्जे में छाछरो तक की जमीन रही। पाकिस्तान ने इस नाकामी के बाद फिर हार मान ली।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के सरहदी इलाकों में तनाव से लोगों को चिंता, सुरक्षा के लिए सेना पर भरोसा


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग