
Video: बिपरजॉय चक्रवात : तूफान सेना की 45 जवानों की टुकड़ी मुश्तैद, सिविल डिफेंस भी अलर्ट
बाड़मेर पत्रिका. बिपरजॉय तूफान को लेकर बाड़मेर में अलर्ट के साथ ही लोगों में सुरक्षा को लेकर मुश्तैदी नजर आई। मौसम गुरुवार दोपहर बाद खराब हुआ और हवाएं चलने लगी। शाम करीब चार बजे बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। सीमावर्ती क्षेत्र सहित तमाम इलाके में अलर्ट की वजह से प्रशासन और पुुलिस को मुश्तैद किया गया गया है। ग्राम स्तर पर पटवारी और ग्रामसेवक को पूरी जिम्मेदारी है और इस दौैरान प्रशासन ने इन कार्मिकों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडऩे के सख्त निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुश्तैद है औैर इसको लेकर जिलेभर में सभी कार्मिकों को अपने क्षेत्र में आमजन के साथ मौजूद रहना है। अवकाश निरस्त करने के साथ ही सभी को निर्देश दिए गए है कि बिना इजाजत के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
यह रखें सावधानी
दो दिन घरों में ही रहे लोग, जानवरो को भी रखे सुरक्षित
व्यापक स्तर पर बरते सतर्कता और सावधानी
सतर्कता बरतें
कच्ची दीवारों, बड़े पेड़ों के पास खड़े न हों, पशुओं को पेड़ों से नहीं बांधे तथा अगर तेज हवा चल रही हो तो खुले मैदान में होने पर लेट जाएं।
कंट्रोल रूम
02982-222226
मनरेगा श्रमिकों का दो दिन अवकाश
16 और 17 जून को मनरेगा श्रमिकों का अवकाश रहेगा। आगामी गुरुवार 22 जुन एवं 29 जून को नियोजन होगा
बाड़मेर चक्रवात की प्रशासनिक तैयारी
-आर्मीं की 45 जवानों की टीम
-क्यूआरटी की 2 टीम---25 लोग
-सिविल डिफेंस 40 कार्यंकर्तां और तैराक
-एसडीआरएफ 2 टीम
-सभी उपखंड स्तर की टीमें क्षेत्र में तैनात
-बाड़मेर जिले के चौहटन, रामसर, सेड़वा हाईअलर्टं पर, यहां पर सेना को मोर्चां संभालने के लिए कहा गया है
-गुड़ामालानी में 10 लोगों की क्यूआरटी भेजी है
Updated on:
15 Jun 2023 08:10 pm
Published on:
15 Jun 2023 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
