5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: 20 जून को राजस्थान क्रॉस करेगा बिपरजॉय, भारी बारिश के बाद 6 जोड़ी ट्रेनें रद्द

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार तूफान बढ़ने की गति धीमी है। रविवार को तूफान उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा। पाली, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा जिले में भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1687059477.jpeg

weather update मौसम विभाग के अनुसार तूफान बढ़ने की गति धीमी है। रविवार को तूफान उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा। पाली, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा जिले में भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। जयपुर, कोटा, सीकर, सवाई माधोपुर में भी बरसात होगी। सोमवार को भी इसका प्रभाव जारी रहेगा। तूफान के 20 जून को राजस्थान क्रॉस करने की संभावना है।

भारी बारिश के बाद 6 जोड़ी ट्रेनें रद्द
बिपरजॉय से हो रही भारी बरसात के मद्देनजर रेलवे ने जोधपुर से भीलड़ी, बाड़मेर और मुनाबाव रेल खंडों पर चलने वाली छह जोड़ी यात्री ट्रेनों को 16 जून से दो दिनों के लिए रद्द कर दिया था, जो 18 जून रविवार को भी रद्द रहेंगी।

यह भी पढ़ें : Biparjoy Cyclone: कभी भी हो सकती है बिजली गुल, इन हेल्पलाइन नंबर्स को कर लीजिए सेव

ये ट्रेनें रहेगी रद्द
गाड़ी संख्या -- एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 14893/94 -- जोधपुर- पालनपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 04881/82 -- बाड़मेर-मुनाबाव एक्सप्रेस
गाडी संख्या 14895/96 -- जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 04839/40 -- जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 04843/44 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें : IMD Weather Alert: आज से दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, 17 और 18 को यहां रहेगा अवकाश

ये दिखे हालात...
- सांचौर- रानीवाड़ा रोड पर स्टेट हाइवे का रास्ता बंद।
- भीनमाल में डिस्कॉम ने 160 गांवों में बिजली बंद की।
- आबूरोड की बत्तीसा व बनास नदी में आया पानी।
- सरूपगंज (सिरोही) में एक दुकान की दीवार ढहीं।
- डूब क्षेत्र में आ रहे लोग पाली शहर के बांगड़ स्कूल में शिफ्ट।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग