
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी, बाड़मेर में ठंड का इंतजार
बाड़मेर. थार को अभी सर्दी का इंतजार है। प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पडऩे लगी है। अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे जा चुका है। लेकिन बाड़मेर में अब भी रात का पारा 14 डिग्री के ऊपर चल रहा है। वहीं अधिकतम तापमान भी 31 डिग्री से अधिक होने के कारण सर्दी का असर अधिक नहीं है। अलसुबह और रात को ही सर्दी का कुछ असर है। पूरे दिन में गर्म कपड़ों की कहीं जरूरत नहीं है। दिन की तेज धूप से कई बार बचने की जरूरत भी पड़ रही है।
प्रदेश में काफी दिनों से सर्दी बढ़ती जा रही है। लेकिन बाड़मेर में नवम्बर के आखिरी में भी अभी सर्दी का जोर नजर नहीं आ रहा है। इस सीजन में रात का पारा जरूर बार 13 डिग्री के पास आया था। लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से रात में तापमान फिर से बढ़ा है। इसके कारण रात में भी सर्दी का कोई असर नहीं दिखता है।
तापमान और बढऩे के संकेत
मौसम विभाग की मानें तो अगले सात दिनों तक दिन में आसमान साफ रहने के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं रात का पारा भी कुछ चढ़ सकता है। देखा जाए तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री के भी ऊपर जा सकता है। वहीं रात का तापमान भी 14-15 डिग्री के बीच बना रहेगा। ऐसे में दिसम्बर की शुरूआत में भी सर्दी का असर नहीं दिखने की संभावना जताई गई है।
गजक-रेवड़ी की दुकानें सूनी
सर्दी के जोर नहीं पकडऩे के कारण ऊनी कपड़ों के बाजार सूने नजर आते है। दिन में यहां पर खरीदार नजर नहीं आते है। दुकानदारों को भी तेज सर्दी का इंतजार बना हुआ है। अभी गर्म कपड़े खरीदने बहुत ही कम लोग दुकानों पर पहुंच रहे है। महावीर पार्क के पीछे लगे ऊनी कपड़ों के मार्केट में भी सुस्ती दिखाई दे रही है। दुकानों पर बहुत ही कम लोग आ रहे हैं। सर्दी के जोर नहीं पकडऩे पर लोग भी गर्म कपड़ों की खरीदारी को लेकर रूचि नहीं दिखा रहे हैं। वहीं गजक-रेवड़ी की दुकानों पर भी ग्राहक नहीं के बराबर है।
Published on:
29 Nov 2022 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
