
प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम, लक्खी मेले में उमड़ा जन सैलाब
साईवाड़. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम में बुधवार को खोजीद्वाराचार्य संत रामरिछपाल दास महाराज के सानिध्य में त्रिवेणी धाम के संस्थापक बाबा गंगा दास महाराज का वार्षिक लक्खी मेला भरा। मेले में कई लाख श्रद्धालु शामिल हुए। मेले में लोगों ने ठाकुरजी, बाबा गंगा दास महाराज की चरणपादुका, बाबा भगवान दास महाराज की प्रतिमा एवं बाबा नारायण दास महाराज की प्रतिमा के धोक लगाकर आशीर्वाद लिया तथा खुशहाली की कामना की। मेले में विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर व राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने भगवान ठाकुर जी व संत बाबा नारायण दास महाराज की चरण पादुकाओं के धोक लगाकर आशीर्वाद लिया। मेले में लगे मणिहारी बाजार, हाट बाजार,चूडी बाजार आदि में जमकर खरीदारी की। जाट समाज धर्मशाला, श्री स्वामी समाज आश्रम, सैनी धर्मशाला, मीणा धर्मशाला, गुर्जर धर्मशाला, श्रीकृष्ण यादव धर्मशाला सहित विभिन्न समाजों की धर्मशालाओं में दिनभर भजन व धमाल के कार्यक्रम आयोजित हुए। मेले में साईवाड़ ग्राम पंचायत की ओर से प्रधान कार्यालय, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई। देवीपुरा के युवाओं ने सिकंजी पिलाई।
250 जवानों का जाप्ता रहा तैनात
भीड़ को देखते हुए शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतलाल मीणा, शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक नेहा अग्रवाल, शाहपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह, त्रिवेणी पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश चन्द मीणा सहित 250 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात रहा। त्रिवेणी के संत खोजीद्वाराचार्य रामरिछपाल दास के आशीर्वाद के लिए भी कतार लगी रही।
मौत का कुआं आर्कषण का केन्द्र
मेला स्थल पर लगा मौत का कुआं आकर्षण का केन्द्र रहा। कलाकारों ने मोटरसाईकिल व कार चलाकर करतब दिखाकर दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया।
दिनभर जाम के हालात रहे
मेले में उमड़ी भीड़ के चलते शाहपुरा -अजीतगढ़ स्टेट हाइवे व शाहपुरा -नीमकाथाना सड़क मार्ग पर दिनभर जाम के हालात रहे। वाहनों की रेलमपेल से पुलिस व कार्यकर्ताओं को वाहनों को निकलने में काफी मशक् कत करनी पड़ी। जाम के चलते वाहनचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Published on:
11 Mar 2020 11:46 pm

बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
