30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में गायों को मिलेगी बेहतर सुविधा, सरकार ने 10 प्रतिशत अनुदान राशि बढ़ाई

राजस्थान सरकार ने पंजीकृत गोशालाओं में संधारित गोवंश के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि में 10 प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Oct 01, 2024

Government increased the grant amount for cow shelters by 10 percent

गोवंश को अब पहले से बेहतर मिलेगा चारा, सुधरेगी व्यवस्था

  • राजस्थान में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की गोशालाओं में रहने वाले गोवंश के चारे-पानी की व्यवस्था के लिए सरकार ने गोशालाओं की अनुदान राशि में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इससे गोवंश के लिए अब पहले से बेहतर चारा, पानी व छाया की व्यवस्था हो सकेगी। गोशालाओं पर खर्च होने वाली राशि को सरकार ने बढ़ाया है। सरकार ने पंजीकृत गोशालाओं में संधारित गोवंश के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि में 10 प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय किया है। यह वृद्धि एक अक्टूबर से प्रभावी होगी। इससे क्षेत्र की दो दर्जन से ज्यादा गोशालाओं को फायदा मिलेगा। अनुदान राशि में बढ़ोतरी के बाद अब बडे गोवंश के लिए अब प्रतिदिन 44 रुपए मिलेंगे जबकि पहले प्रतिदिन 40 रुपए मिलते थे। इसी तरह छोटे गोवंश के लिए अब 22 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे जबकि पहले 20 रुपए मिलते थे।
  • गोशालाओं को यह होगा फायदा
  • कस्बे में संचालित गोशाला के सवामणी व मीडिया प्रभारी मनोज गौड़ ने बताया कि अनुदान बढने से गोशाला संचालकों को वित्तीय राहत मिलेगी। गोवंश की देखरेख में भी सुधार आएगा। गोवंश को चारे व पानी की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। प्रभारी ने बताया कि गो वंश के पोषण के लिए जन सहयोग से प्रतिदिन बिनौला व खल की सवामणी की जाती है। लोग हरी सब्जियां भी उपलब्ध करवाते हैं।
  • इतनी राशि मिलेगी
  • बडेगोवंश: पहले प्रतिदिन 40 रुपए, अब मिलेंगे 44 रुपए
  • छोटे गोवंश: पहले प्रतिदिन 20 रुपए, अब मिलेंगे 22 रुपए
  • यह फायदा होगा
  • -गोशाला संचालकों को वित्तीय राहत मिलेगी।
  • -गोवंश की देखरेख में भी सुधार आएगा।
  • -गोवंश को चारे व पानी की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
  • -पशुपालन क्षेत्र को मज़बूती मिलेगी।
  • -नई गोशाला खोलने के प्रयास होंगे।
Story Loader