
जयपुर ग्रामीण एसपी ने इलाके का दौरा कर पुलिस थानों का किया निरीक्षण
जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने इलाके का दौरा कर पुलिस थानों का किया निरीक्षण
-पदभार ग्रहण करने के बाद टाइगर ने किया दौरा
-शाहपुरा, चंदवाजी, सहित इलाके के पुलिस थानों का किया निरीक्षण
-पुलिस अधिकारी व जवानों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
-जवानों की कमी पर बोले एसपी--जल्द बढाएंगे नफरी
शाहपुरा।
पदभार ग्रहण करने के बाद जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल शनिवार को पहली बार क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने शाहपुरा, चंदवाजी सहित जयपुर ग्रामीण के जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे स्थित पुलिस थानों का निरीक्षण कर थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी मनीष अग्रवाल ने शाहपुरा पुलिस थाने में स्वागत कक्ष, रिकॉर्ड कक्ष, बैरक, मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष का अवलोकन किया। यहां उन्होंने सफाई व रिकॉर्ड संधारण की व्यवस्था देखकर संतुष्टि जताई। एसपी अग्रवाल ने क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं व आपराधिक घटनाओं के अलावा थाने में दर्ज होने वाले मुकदमों की जानकारी ली। उन्होंने लंबित मुकदमों के निस्तारण के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने चंदवाजी, मनोहरपुर, शाहपुरा, भाबरू, प्रागपुरा, कोटपूतली, पनियाला सहित जयपुर दिल्ली नेशनल हाइवे स्थित विभिन्न पुलिस थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और दिशा निर्देश दिए। साथ ही दिल्ली में स्मॉग के चलते नेशनल हाइवे से डायवट किए जा रहे भारी वाहनों के बारे में भी यातायात व्यवस्था को लेकर भी हाइवे पर तैनात पुलिस कर्मियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए।
थानों में जरूरत के अनुसार बढाएंगे नफरी
इस दौरान एसपी मनीष अग्रवाल ने कहा कि जिन पुलिस थानों में नफरी की कमी है वहां आवश्यकतानुसार शीघ्र ही पुलिसकर्मियों की संख्या बढाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन में पुलिस का विश्वास बढ़े और क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना ही उनकी प्राथमिकता है। दरअसल, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने जयपुर ग्रामीण एसपी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार क्षेत्र के पुलिस थानों का निरीक्षण किया है।
Published on:
20 Nov 2021 09:07 pm

बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
