
चोरी के बाद मिला पुलिस के नसीहत का पत्र, हो रहा वायरल
जयपुर। पुलिस का ध्येय वाक्य है कि आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय। लेकिन जयपुर ग्रामीण के सामोद थाना पुलिस की प्रभारी ने हैरतभरा आदेश जारी कर पुलिस की जिम्मेदारियों पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। आदेश में लिखा कि सरकारी स्कूल अपने कीमती उपकरण व दस्तावेजों की हिफाजत अपने स्तर पर ही करें। वहीं चाेरी की वारदातें रोकने के लिए गार्ड रखने व सीसीटीवी लगाने की सलाह भी दे डाली। सवाल यह है कि जब सुरक्षा के सारे इंतजाम ही विद्यालय प्रशासन को करने हैं तो फिर पुलिस की क्या जिम्मेदारी रह जाएगी। मामले के अनुसार सामोद पुलिस थाना क्षेत्र के गांवों में स्थित कई सरकारी स्कूलों में इस माह बदमाशों ने कम्प्यूटर कक्षों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। हाल ही में चीथवाड़ी, जाटावाली व कानपुरा में चोरी की घटना हुई है, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है।
थानाप्रभारी ने सीबीईओ को लिखा पत्र....
इधर, बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर थानाप्रभारी पूजा पूनिया ने चोरों को पकड़ने के बजाय स्कूलों में सामान की सुरक्षा को स्वयं करने को लेकर गोविंदगढ़ सीबीईओ को पत्र लिख डाला। पत्र में थाना इलाके के सरकारी स्कूलों में चोरों के सक्रिय रहने और तीन स्कूलों में चोरी की घटना के बारे में भी बताया है। पत्र में ब्लॉक स्तर पर संचालित सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों को अपनी-अपनी शाला में रखे कीमती सरकारी सामान, कैश, रिकार्ड, कम्प्यूटर कक्ष की सुरक्षा को लेकर रात्रि में किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था करवाने की नसीहत दी है।
इधर, चौमूं में स्कूल से एलईडी व सीसीटीवी चोरी....
शहर के पास वीर हनुमान मार्ग पर खेल स्टेडियम के सामने राजकीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल में बुधवार को चोरी की चौथी घटना को अंजाम देते हुए चोर एक एलईडी और सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गए। सुबह शिक्षक स्कूल पहुंचे तो स्कूल में चोरी होने का पता चला। स्कूल प्रभारी रामनारायण माली ने थाने में चोरी के संबंध में रिपोर्ट दी है। चोरी के अलावा चोर कम्प्यूटर लैब कक्ष में तोड़फोड़ कर गए और 3-4 सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिए।
मई में तीन चोरी की घटनाएं....
यहां चौमूं की संस्कृत स्कूल में चोरी की यह चौथी घटना है। मई माह में तीन घटनाएं हुई थी। जिसमें एक में स्कूल की घंटी और बोरिंग की केबल चोरी की गई थी। एक घटना में ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था। इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बार-बार चोरी होने पर सीसीटीवी भी लगाए थे, ताकि चोरों का पता लग सके, लेकिन चोर शातिर निकले है। पहले सीसीटीवी कैमरे के वायर काटे है और फिर की वारदात की है।
2017 में भी लैब का सामान चोरी....
यहां स्कूल में वर्ष 2017 में बड़ी चोरी की घटना हुई थी। उस दौरान स्कूल में लैब कक्ष के चोर ताले तोड़कर कम्प्यूटर सहित लैब का सामान पार कर ले गए थे। उस दौरान भी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन आज दिन तक चोर पकड़े नहीं जा सके है। लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
इनका कहना है....
कई स्कूलों में गेट एवं खिड़की तक नहीं है। स्कूलों में चौकीदार भी नहीं है। इसको लेकर शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। पुलिस नियमित गश्त कर रही है। चोरों को पकड़ने के लिए टीम भी गठित की गई है।
-पूजा पूनिया, प्रभारी, पुलिस थाना सामोद
Published on:
20 Jul 2023 04:39 pm

बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
