30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिव इन में रिश्तों का खून…मां ने बेटी का घोंटा गला, प्रेमी के घर से शव बरामद, प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार

मुहाना क्षेत्र की अनिता कॉलोनी का मामला: जयपुर में बेटी की हत्या, शव बारां के जैतपुरा गांव ले गया आरोपी, दुर्गंध आने पर अलमारी खोली तो प्लास्टिक के कट्टे में निकला शव।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jun 03, 2025

Muhana Murder Case

मुहाना पुलिस की गिरफ्त में मासूम की हत्या के आरोपी।

जयपुर के मुहाना क्षेत्र की अनिता कॉलोनी में लिव इन में रह रही महिला ने प्रेमी के साथ अपनी ही दस वर्षीय बेटी की शनिवार को गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने प्रेमी बारां के जैतपुरा गांव ले गया। वहां घर की अलमारी में प्लास्टिक के कट्टे में शव रख दिया। अलमारी से खून व दुर्गंध आने पर प्रेमी के पिता जयराम बैरवा ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव मिलने पर जीरो नंबर की एफआइआर दर्ज कर घटनास्थल जयपुर के मुहाना क्षेत्र का होने पर कार्रवाई के लिए यहां भिजवाई थी। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि अनुसंधान के बाद अनिता कॉलोनी निवासी मृतका की मां रोशन बैरवा (28) व प्रेमी महावीर प्रसाद बैरवा को सोमवार को गिरफ्तार किया।

प्रेमी मासूम से करता था नफरत
डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि रोशन के पूर्व पति रवीन्द्र से दो बेटी हुईं। बेटी नेहा को पति रवीन्द्र के पास छोडक़र रोशन 10 वर्षीय बेटी इशिका को लेकर प्रेमी महावीर प्रसाद बैरवा के साथ लिव इन में रहने लगी। आरोपी महावीर और उसकी पत्नी गीता देवी के बेटा था। दस वर्षीय बेटा महावीर के साथ रह रहा था। महावीर बेटे से तो प्रेम करता था, लेकिन इशिका से नफरत करता था। बेटी को लेकर रोशन व महावीर में आए दिन झगड़े होते थे। तब हमेशा के लिए झगड़ा खत्म करने के लिए रोशन ने महावीर के साथ बेटी की हत्या करने की साजिश रची।

बेटी की मौत का भी गम नहीं
एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा ने बताया कि जैतपुरा में घर की अलमारी में रखे प्लास्टिक के कट्टे में इशिका का शव देखकर महावीर के पिता जयराम ने पुलिस को बताया कि यह तो रोशन की बेटी है। रोशन उनके बेटे महावीर के साथ लिव इन में रह रही है। बेटी की मौत के बाद भी मां को कोई गम नहीं था। पुलिस ने संदेह होने पर प्रेमी व प्रेमिका को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना कबूल लिया।