बाड़ा पदमपुरा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाखावास मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल की टक्कर से राहगीर की मौत हो गई। राहगीर की मौत के बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर मौके पर पहुँची चाकसू थाना पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर यातायात सुचारू करवाया।
पुलिस ने बताया कि डालू वाली ढाणी खाजलपुरा निवासी रामकिशन मीणा , पुत्र धारूमल मीणा, उम्र 45 वर्ष हाईवे पर ढाबे से सामना ले कर घर जा रहा था। टोंक की तरफ जा रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए जाम लगा दिया था , जिससे टोंक रोड पर लम्बा जाम लग गया , मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को टोल एम्बुलेंस से चाकसू मोर्चरी में भिजवाया, शव का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा।
हादसे के बाद मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैं। मृतक के गाँव खाजलपुरा में मौत की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया , मृतक के 12 वर्ष का एक बेटा है।
एक किलोमीटर तक लगा जाम
नेशनल हाईवे पर लाखावास मोड़ पर मोटरसाइकिल की टक्कर की मौत के बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर आधे घंटे तक एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने चाकसू मोड़ से यातायात को डायवर्ड किया।