No video available
जयपुर के पास ही बने कानोता बांध पर 24 वर्ष में दूसरी बार चादर चली है। चादर चलने के बाद सुबह से ही लोग बांध पर पहुंचे और सेल्फी के साथ मोबाइल के कैमरे में कैद करते नजर आए। दिनभर पर्यटकों की भीड़ रही। चादर चलने से कानोता ढूंढ नदी में करीब 1 किलोमीटर दूर तक पानी बहकर पहुंच गया। वहीं बांध के पास गुजर रही नायला से सुमेल रोड को जोड़ने वाली सड़क पानी के बहाव से टूट गई। गौरतलब है कि बांध पर वर्ष 2023 में पहली बार चादर चलने पर पानी ढूंढ़ नदी में करीब 5 किलोमीटर बहकर कानोता के जयपुर आगरा रोड स्थित ढूंढ़ नदी पुलिया तक पहुंचा था, लेकिन इस बार शुरु में ही बांध पर चादर चलने से नदी का पानी कानोता कस्बे को पार कर आगे तक पहुंच सकता है।
जान जोखिम में डालकर पकड़ रहे मछली
कानोता बांध में चादर चलने के साथ ही पानी में मछलियां भी बांध से निकलकर रपट पर आ रही है। जिन्हे आसपास के युवा और बच्चे जान जोखिम में डालकर रपट पर उतर रहे है। सिंचाई विभाग के जेईएन राजू लाल ने बताया कि युवाओं को कई बार चेतावनी देकर बाहर नहीं निकाला। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कानोता पुलिस को भी सूचित किया गया है।