31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसे में दामाद व ससुर की मौत, नग्नावस्था में लोहे की चेन से बंधा मिला युवक का शव

काल बनकर आया ट्रेलर

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Aug 31, 2023

हादसे में दामाद व ससुर की मौत, नग्नावस्था में लोहे की चेन से बंधा मिला युवक का शव

हादसे में दामाद व ससुर की मौत, नग्नावस्था में लोहे की चेन से बंधा मिला युवक का शव

जयपुर। दूदू थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह स्टेट हाईवे मौजमाबाद रोड पर ककराला के पास टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में दामाद व ससुर बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो जने फागी से दूदू आ रहे थे। इस दौरान दूदू से मौजमाबाद की तरफ जा रहे टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार छाया थाना दूदू निवासी चौथू (20) पुत्र कजोड बागरिया व नंदा की ढाणी सेवा निवासी रामसहाय (45) पुत्र मदन बागरिया की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। उधर, पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी अनुसार मृतक चौथू बागरिया के पिता की हाल ही चार माह पूर्व मौत हो गई थी। चौथू के छह बहने हैं। रिश्ते में चौथू दामाद व रामसहाय ससुर है।

कमरे में लोहे की चेन से गर्दन, हाथ-पैर बंधा मिला युवक का शव....
बिंदायका थाने के सिरसी के गांधी बस्ती में गुरुवार सुबह नग्नावस्था व लोहे की चेन से गर्दन, हाथ-पैर बंधे युवक का शव मिलने से दहशत का फैली गई। मृतक सुबह करीब 8 बजे अपने नए घर से पुराने पैतृक घर पर रोजाना की तरह नहाने गया था। काफी देर घर नहीं पहुंचने व फोन नहीं उठाने पर छोटा भाई पुराने मकान पहुंचा। जहां कमरे में लोहे की चेन से गर्दन, हाथ-पैर बंधा नग्नावस्था में बड़े भाई को शव देखकर परिजनों को सूचना दी। युवक को तुरंत भांकरोटा के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक विभाग की टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। बिंदायका थानाधिकारी संजय पूनिया ने बताया कि मृतक की शिनाख्त सिरसी के सुशांत लोक कॉलोनी निवासी कमल कुलदीप (23) पुत्र राजू कुलदीप के रूप में हुए है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

Story Loader