
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर चहुंओर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की रही गूंज
Sri Krishna Janmashtami festival celebrated with gaietyशाहपुरा। शाहपुरा कस्बा सहित जयपुर ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान मंदिरों में सजावट कर आकर्षक झांकियां सजाई और विशेष पूजा अर्चना की गई। क्षेत्र में चहुंओर नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, जय घोष के बीच रात 12 बजे ढोल नंगाड़े, घंटी घडियाल की गूंज के बीच भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आगाज हुआ।
पिछले दो वर्ष के कोरोना काल के बाद इस बार श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास से जन्माष्टमी पर्व मनाया। शाहपुरा कस्बे के वार्ड 18 में मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कई मंदिरों में सुबह से रात तक भजनों के कार्यक्रम हुए। जहां श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। अर्धरात्रि को कान्हा के जन्म के बाद मंदिरों में पंजीरी और पंचामृत का प्रसाद वितरित किया गया। पंजीरी व पंचामृत का प्रसाद लेकर श्रद्धालुओं ने व्रत खोला।
यहां त्रिवेणीधाम के ठाकुरजी मंदिर, शाहपुरा कस्बे के लाड़ बिहारी मंदिर, गोपीनाथजी, रघुनाथजी मंदिर, राधारमणजी, लक्ष्मीनारायणजी, थाने के पीछे श्याम मंदिर, कल्याणजी मंदिर, खातेड़ी स्थित मुरली मनोहरजी, फाफिया के हनुमानजी, बंधे के पास रामनिवास मंदिर, नृसिंह मंदिर, ऊबी कोठी स्थित प्रकटेश्वरी माता मंदिर, और बिदारा स्थित वैष्णो माता मंदिर समेत आसपास के मंदिरों में जन्माष्टमी पर आकर्षक सजावट की गई और महोत्सव धूमधाम से मनाया। ग्राम नाथावाला स्थित नृसिंह मंदिर, लड्डू गोपालजी के मंदिर में भी विशेष सजावट की गई। भगवान के जन्म के बाद पंचामृत अभिषेक कर पंजीरी का प्रसाद वितरित किया गया। शाहपुरा के श्याम बाबा मंदिर में कश्मीर से मंगवाए फूलों से श्याम बाबा का आकर्षक शृंगार किया गया। साथ ही जयपुर से पोशाक मंगवाकर धारण कराई गई। गायकों ने देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी।
वहीं, शाहपुरा कस्बे के चौपड़ स्थित प्राचीन लाडबिहारी जी के मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन हुआ। महंत अरविन्द शर्मा ने बताया कि इस मौके पर विशेष झांकी सजाई गई और भजनों का आयोजन किया गया। रात को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। कस्बे में कई जगह बच्चे भी कान्हा बने और क्षेत्र के कई स्कूलों में भी जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित हुए।
Published on:
20 Aug 2022 10:27 pm

बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
