1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल में करियर बनाने की थी चाहत, सोशल मीडिया पर छाए दीपक चौहान

अपने कॉलेज के दौरान दीपक एक अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी और एक अच्छे एथलीट थे। उस समय वह खेलों में करियर बनाना चाहते थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। उनके यूट्यूब चैनल को लेकर दर्शकों का रुझान और दीवानगी अच्छी खासी देखने को मिल रही है। उनके वीडियो बहुत ही मनोरंजक और लोगों को लुभाने वाले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
खेल में करियर बनाने की थी चाहत, सोशल मीडिया पर छाए दीपक चौहान

खेल में करियर बनाने की थी चाहत, सोशल मीडिया पर छाए दीपक चौहान

जयपुर। यूट्यूब पर यूं तो कई नाम हैं, जो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन दीपक चौहान उन सभी में सबसे अलग हैं। दीपक एक ऐसे यूट्यूबर हैं, जो प्रतिभा से, कॉमिक टाइमिंग से न केवल लोगों को हंसा रहे हैं, बल्कि उनके दिलों पर राज भी कर रहे हैँ। दीपक चौहान (Deepak chauhan) का व्लॉग रियल हिट जमकर तारीफें बटोर रहा है।

एक खास बात यह भी है कि रियल हिट मौजूदा समय में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला यूट्यूब चैनल है। उनके यूट्यूब चैनल को लेकर दर्शकों का रुझान और दीवानगी अच्छी खासी देखने को मिल रही है। उनके वीडियो बहुत ही मनोरंजक और लोगों को लुभाने वाले हैं। पढ़ाई के दौरान दीपक को ग्रेजुएशन सैकंड ईयर में ही एक्टिंग में रुचि होने लगी। इस दौरान दीपक ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, इसी के चलते उन्हें अभिनय की ओर झुकाव हुआ।

दीपक को सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वीडियो बनाने के रूबरू होने का मौका मिला। उन्हें यह काम काफी दिलचस्प लगा। इस काम में मजा आने लगा। दीपक के कॉमिक सेंस और परफेक्ट कॉमेडी टाइमिंग ने उनके अभिनय कौशल में चार चांद लगा दिए। अपने कॉलेज के दौरान दीपक एक अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी और एक अच्छे एथलीट थे। उस समय वह खेलों में करियर बनाना चाहते थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

दीपक (Deepak chauhan) को यूट्यूब शॉर्ट्स करना भी बहुत पसंद है। वह उसमें ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं। चैनल पर उनके एक शॉर्ट वीडियो पर 32 लाख से अधिक व्यूज के साथ कई वायरल शॉर्ट्स जारी हुए हैं। दीपक के फेमस या वायरल हुए कैरेक्टर्स में 'सोनू बदतमीज़' और 'चार्ल्स-दीपू' उनके सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले पात्र हैं।