12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहपाठियों ने छात्र को नंगाकर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो किया वायरल

शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में छात्र के साथ सहपाठियों की मारपीट और फिर इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की घटना सामने आई है।

3 min read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Jan 17, 2017

Beating in school

Beating in school

जगदलपुर.
शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में छात्र के साथ सहपाठियों की मारपीट और फिर इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की घटना सामने आई है। आवासीय विद्यालय संस्कार द गुरुकुल में बाहरवीं के छात्र को उसी के कक्षा के दूसरे छात्रों ने पहले उसे अर्धनग्न कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जब उसने इसकी शिकायत अपने परिजन से की तो फिर उसकी दुबारा से स्कूल में पीटाई करते वीडियो बनाई और इसके बाद छात्रों ने इस वीडियो को भी यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। इधर वीडियो के वायरल होने की खबर जब छात्र के परिजन को मिली तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया।




इस मामले की शुरूआत करीब एक पखवाड़े पहले हुई जब बाहरवीं कॉमर्स के छात्र राजेश (बदला हुआ नाम) हॉस्टल के बाथरूम से नहा कर टॉवेल में निकला। इस दौरान उसके सहपाठी वहां पहुंचे और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और फिर इसकी वीडियो बना ली। इस वीडियो को इन छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस घटना से व्यथित छात्र ने इसकी शिकायत परिजन से कर दी। परिजन ने जब स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की तो इस बार छात्रों ने इससे भी ज्यादा गंदी हरकत कर दी।

Beating in school

























अश्लील गाली-गलौज और जमकर पिटाई
इस घटना के कुछ दिन बाद दुबारा कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इन वीडियो में राजेश को कमरे में बंद कर कुछ छात्र गाली-गलौज और मारपीट करते दिख रहे हैं। गालियां इतनी भद्दी है, आपको अपना कान बंद करना पड़ सकता है। इसमें एक छात्र राजेश के चेहरे पर लगातार मुक्के मारता दिख रहा है। उसके बार-बार माफी मांगने पर भी दूसरे छात्रों पर कोई असर नहीं होता और वे मारपीट जारी रखते हैं। इस वीडियो में वे छात्र भी दिख रहे हैं जिन्होंने उसके साथ मारपीट की है।

छात्राओं से भी करते हैं अश्लील हरकत
पीडि़त छात्र ने बताया, पहले भी उसके साथ कई बार एेसी घटनाएं स्कूल में घट चुकी हैं। स्कूल के कुछ छात्र, छात्राओं के साथ भी अश्लील हरकतें करते हैं। शिकायत तो दूर इस बात की भनक तक लगने पर यह बदमाश छात्र मारपीट पर उतारु हो जाते हैं। रात में हॉस्टल में कोई सुरक्षा नहीं होने से एेसे छात्रों की गुण्डागर्दी से हॉस्टल के दूसरे छात्र खौफ में रहते हैं।

Beating in school

























पिता ने कहा, घटना के बाद से डिप्रेशन में है बेटा
पीडि़त छात्र के पिता का कहना है, उनके बेटे के साथ पहले भी स्कूूल में मारपीट हो चुकी है। शिकायत करने पर प्रबंधन की ओर से आगे घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने का भरोसा दिया गया था। इसके बाद दुबारा मारपीट कर विडियो वायरल कर दिया गया। इससे वह डिप्रेशन में आ गया है। हमने उसे हास्टल से लाकर घर पर रखा हुआ है। रोजाना उसे स्कूल पहुंचाने व लाने खुद जाता हूं। स्कूल में दूसरे छात्रों के साथ भी एेसा होता है। स्कूल में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। महंगी फीस देने के बाद भी घटिया स्तर की सुविधा यहां है।

छात्र के परिजन ने स्कूल में किया हंगामा
इधर स्कूल के प्राचार्य संजय साहू ने बताया, कुछ छात्रों के साथ मारपीट की शिकायत आई थी। सुबह एक छात्र के परिजन स्कूल आए थे। उन्होंने दूसरे छात्रों को धमकाया। स्कूल के गेट पर ताला जडऩे की कोशिश की। इस घटना की जानकारी मैंने बस्तर चौकी को दी है। पुलिस की समझाइश के बाद वे वापस लौटे।

शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र झा ने कहा, इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। यदि पीडि़त छात्र के परिजन शिकायत करेंगे तो उचित कार्रवाई की जाएगी। रैङ्क्षगग जैसी स्थिति बेहद शर्मनाक है। प्रशासन की ओर से भी मामले की जांच करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें

image