शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में छात्र के साथ सहपाठियों की मारपीट और फिर इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की घटना सामने आई है। आवासीय विद्यालय संस्कार द गुरुकुल में बाहरवीं के छात्र को उसी के कक्षा के दूसरे छात्रों ने पहले उसे अर्धनग्न कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जब उसने इसकी शिकायत अपने परिजन से की तो फिर उसकी दुबारा से स्कूल में पीटाई करते वीडियो बनाई और इसके बाद छात्रों ने इस वीडियो को भी यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। इधर वीडियो के वायरल होने की खबर जब छात्र के परिजन को मिली तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया।