12 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के नोटबंदी से थे सभी परेशान तभी भाजयुमो ने कर डाला ऐसा

भाजयुमो ने पीएम मोदी के नोटबंदी और डिजिटिलकरण के समर्थन में आई है। बस्तर भाजयुमो ने भी मशाल रैली निकालकर पीएम मोदी के डिजिटिल इण्डिया कैम्पेन का समर्थन किया।

2 min read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Jan 11, 2017

mashal raily

mashal raily

जगदलपुर।
पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले ने पूरे देश को बैंक की लाइन में खड़ा कर दिया है। इससे जनता परेशान तो है पर कालाधन खत्म होने और देश के डिजिटिलीकरण की उम्मीद ने जनता को हौसला दिया है। और उन्होंने इस फैसले का खुलकर समर्थन भी किया। 50 दिन बाद भी स्थिति यह है जनता तय नहीं कर सकी है फैसला सही था या गलत। फिलहाल यह सब दूर की कौड़ी है।


इस बीच भाजयुमो ने पीएम मोदी के नोटबंदी और डिजिटिलकरण के समर्थन में आई है। पूरे देश में भाजयुमो ने मशाल रैली के जरिए पीएम का समर्थन किया है। बस्तर भाजयुमो ने भी 11 जनवरी की शाम मशाल रैली निकालकर पीएम मोदी के डिजिटिल इण्डिया कैम्पेन का समर्थन किया।


पूरे शहर में निकाली मशाल रैली

भाजयुमो जिलाध्यक्ष रजनीश पानीग्राही के नेतृत्व में सिरहासार चौक से रैली निकाली गई जो मुख्य मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पहुंचे। रैली की अगुवाई जगदलपुर विधायक संतोष बाफना कर रहे थे।

mashal raily


रैली में जिला पंचायत अध्यक्ष जबीता मंडावी, योगेन्द्र पाण्डेय, युवा आयोग सदस्य संग्राम सिंह राणा, दीप्ति पांडे, भारती श्रीवास्तव समेत अन्य भाजपा नेता बड़ी संख्या में शामिल थे। भाजयुमो ने स्वामी विवेकानंद की जय के साथ ही डिजीटल इंडिया व कैशलेस को बढ़ावा देने के समर्थन में नारे भी लगाए।

ये भी पढ़ें

image