29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोटरी क्लब ने किया 29 प्रतिभाओं का सम्मान

रोटरी क्लब की ओर से निर्मल विद्यालय में गुरुवार को 10 वीं कक्षा पास करने वाले 29 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Jul 01, 2016

Rotary Club

Certificates and souvenirs plant

जगदलपुर.
रोटरी क्लब की ओर से निर्मल विद्यालय में गुरुवार को 10 वीं कक्षा पास करने वाले 29 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।


रोटरी क्लब की आेर से इस अवसर पर अंतर विद्यालय स्कूल निबंध व कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन निर्मल विद्यालय में किया गया। निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम ट्विंकल साहू, द्वितीय खुशी शुक्ला, तृतीय प्रतीक रहे, सीनियर वर्ग में प्रथम रितिका भानुशाली, द्वितीय पूर्वी उपाध्याय रहे।


कविता प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम चहक ठाकुर, द्वितीय आर्यन चौहान, तृतीय पवन गुप्ता रहे। सीनियर में प्रथम इशिक साव, द्वितीय आयुशी, तृतीय महक रही। अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम पुष्पांजलि बिसाई, द्वितीय सुहानी बत्रा, तृतीय रितिका साहू रहे। सीनियर वर्ग मंे प्रथम अदिति श्रीवास्तव, द्वितीय शान मेरी, तृतीय दृष्टि जैन रहे।


कविता जूनियर अंग्रेजी में प्रथम प्रतिश्रूति, द्वितीय मुस्कान कश्यप, तृतीय श्वेता नेताम रहे और सीनियर वर्ग में प्रथम राजवीर कौर, द्वितीय तुलीप शर्मा, तृतीय फ्रांसीना बासील रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन मूलचंदानी, प्रकाश चावड़ा, मनोज थॉमस, दिपेश राजपुरिया, भंवर बोथरा, फादर सबस्टीन, मैथ्यू कनैल, विद्यार्थी और पालक आदि उपस्थित थे।


ये हुए सम्मानित
: आदित्य कुमार ओझा, शिवांगी, स्वाति सिंह परिहार, अनमोल नाग, आयुश दास, सिमरनजीत कौर, आकाश अग्रवाल, मावी कुर्रे, आशी नागेकर, नूतन नेताम, जयकांत कोर्राम, अंकित पांडे, राहुल कुमार साहू, एल सुप्रिया, सौम्या भ्रदा, संयुक्ता साहा, प्रितम वारे, विशाखा साहा, ट्रीशा मंडल, शुभम बाजपेयी, तुषार बघेल, निलिमा, संगीता बघेल, प्रतुशा राव, नीलकमल, हसिया, तुषार पांडे, हुसैन अली,नेनसी शर्मा, अपर्णा मिश्रा।
Story Loader