29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौ कन्याओं को कराया भोज, मंदिरों में गूंजा स्वाहा… स्वाहा

चैत्र नवरात्र का समापन, अंतिम दिन देवी मंदिरों में सिद्धिदात्री की पूजा करने सुबह से ही लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता, महाआरती के बाद हुए हवन, भंडारा।

2 min read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Apr 16, 2016

5 Kundiy Mahayagya

Influx of pilgrims

जगदलपुर.
चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन देवी मंदिरों सहित घर-घर माता सिद्धिदात्री की पूजा कर कन्या भोज कराने के बाद महिलाओं ने व्रत खोला। इस दौरान जगह-जग भंडारा भी हुआ। दंतेश्वरी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। यहां मनोकामना ज्योति कलश का विसर्जन शनिवार सुबह किया जाएगा।


दुर्गा मंदिर में चला भजनों का दौर

शांतिनगर स्थित दुर्गा मंदिर में हवन और पूजन में ज्योति कलश रखने वाले श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान यहां भजन -कीर्तन का दौर चलता रहा। इसके बाद भंडारा हुआ। पं. अनिरुद्ध मिश्रा ने बताया कि मां सिद्धिदात्री की पूजा कर अभिषेक के बाद महाआरती की गई। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगना शुरू हो गई थी।


गायत्री मंदिर में 5 कुंडीय महायज्ञ में दी आहुति

धरमपुरा स्थित गायत्री शक्तिपीठ में साधकों ने 24000 गायत्री महामंत्र का जाप कर हवन में आहुति दी। इसके बाद रामजन्मोत्सव और 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, अन्नप्राशन, विद्यारंभ, गुरुदीक्षा सहित विविध संस्कार नि:शुल्क किए गए। इस अवसर पर जीपी शर्मा, लेखराम साहू, एआर साहू, निलश, जीपी शर्मा, जयश्री, शारदा, माधुरी, एसआर मानिकपुरी आदि उपस्थित थे।


हिंगलाजिन मंदिर में स्काउट -गाइड ने की सफाई

नवरात्र पर शासकीय हायर सेकेंडरी सरगीपाल व माध्यमिक शाला करीतगांव के स्काउट गाइड ने बकावंड के हिंगलाजिन मंदिर परिसर में सफाई कर मिष्ठान व प्रसाद वितरण में सहयोग किया। इस अवसर पर गाइडर सालिनी डेविड, भूमिका निषाद, उषा श्रीवास्तव, मनोज महापात्र, संजय झा, ललिता यादव, यास्मिन नेताम, अनिता ठाकुर, वीसी नागे, आदि उपस्थित थे।


भोजपुरी युवा मंच ने किया भंडारा

भोजपुरी युवा मंच की ओर से नवरात्रि पर दंतेश्वरी मंदिर के सामने महाभंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से पिंटू, धिरेंद्र, सुरेश, चंदन, संस्कार, कृष्णानंद, संतोष आदि शामिल थे।


सांई मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी कतार

सांई मंदिर के सामने भी भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं को हलवा, पूरी और शरबत का वितरण किया गया। यहां भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया।
Story Loader