23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: दो दिनों से रुक-रुककर बारिश, नदी किनारे सूख रहे तेंदूपत्ता के लाखों बंडल बह गए

CG News: इंद्रावती नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। इस बीच क्षेत्र में तेंटूपत्ता फड़ के तेंदूपत्ता बंडल को नदी किनारे सूखाया गया था।

2 min read
Google source verification

बस्तर

image

Love Sonkar

May 24, 2025

CG News: दो दिनों से रुक-रुककर बारिश, नदी किनारे सूख रहे तेंदूपत्ता के लाखों बंडल बह गए

नदी किनारे सूख रहे तेंदूपत्ता लाखों बंडल बह गए (Photo Patrika)

CG News: भोपालपट्टनम क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच इंद्रावती नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। इस बीच क्षेत्र में तेंटूपत्ता फड़ के तेंदूपत्ता बंडल को नदी किनारे सूखाया गया था।

नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण वे नदी में बह गए। इंद्रावती नदी किनारे पोषपल्ली, करकावाया, बामनपुर, गोरगुंडा, अर्जुनल्ली, सहित कई गांव के तेंदुपत्ता फड़ों का तेंदुपत्ता बंडल नदी में बह गया जिससे नुकसान हुआ है।

हरा सोना यानी तेंदू पत्ता का संग्रहण करने वाले ग्रामीणों को प्रति मानक बोरे की सरकारी दर 5,500 रुपये निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के लिए तेंदूपत्ता सोने जैसा है।

घने और समृद्ध जंगलों में जो तेंदूपत्ता मिलता है, उसकी क्वालिटी के कारण डिमांड देश भर में रहती है। यह पत्ता बीड़ी उद्योग के लिए उपयोगी होता है।