एसपी अभिषेक मीणा ने बताया, डीआरजी, एसटीएफ व डीएफ की संयुक्त पार्टी को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सोमवार को अबूझमाड़ इलाके में सर्चिंग पर भेजा गया था। सोमवार की देर शाम इरपानार के पास घने जंगल का फायदा उठाते हुए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी हमला बोला और चार नक्सलियों को मार गिराया।