12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 फीसदी बढ़ोतरी के साथ संपत्तिकर की वसूली शुरू

निगम इलाके में संपत्तिकर के डिमांड नोट ने नए साल की खुशियों को झटका लगा है। इस मर्तबे निगम ने पचास प्रतिशत बढ़ी दर की अदायगी करने शहरवासियों से कहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Jan 08, 2017

Payment of 50 percent growth rate

Payment of 50 percent growth rate

जगदलपुर.
निगम इलाके में संपत्तिकर के डिमांड नोट ने नए साल की खुशियों को झटका लगा है। इस मर्तबे निगम ने पचास प्रतिशत बढ़ी दर की अदायगी करने शहरवासियों से कहा है।


पचास प्रतिशत बढ़ोतरी को लेकर पहले ही निगम मेंं पक्ष- प्रतिपक्ष सामान्य सभा से लेकर सड़क पर उलझे भी थे। बावजूद इसे लेकर निगम का रवैया बढ़ी दरों पर कर वसूली को लेकर सख्त है।


निगम ने साल की शुरुआत से ही संपत्तिकर वसूली प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके साथ ही बड़े बकायदारों पर भी कर अदायगी करने दबाव बढ़ा दिया है। इसमें लाख रुपए व इससे अधिक के बकायादारों को निगम ने पखवाड़े भर का ही समय दिया है।


इससे कम वालों को माह के अंत तक कर अदा करने मोहलत दी है। बढ़ोतरी को निम्न व मध्यम आय वर्ग के लिए झटका देने वाला बताया है।

ये भी पढ़ें

image