आपको बता दें, इस वृहद एक्सपेरिमेंट और प्रदर्शनी के पीछे जिस आईएएस अफसर की बात हो रही है वह है, बस्तर कलक्टर अमित कटारिया। जिन्होंने बस्तर के बच्चों को साइंस से जोडऩे के लिए पूरे जिले को ही प्रयोगशाला में तब्दील कर दिया। दरअसल जितना अनोखा यह एग्जीबिशन है, उतना ही अनोखा इसका कॉन्सपेट भी। इसमें बच्चों को कबाड़ से जुगाड़ कर विज्ञान की मदद से तरह-तरह की वैज्ञानिक एक्सपीरिमेंट्स करने थे।