सुबह सबसे ज्यादा घना कोहरा दलपत सागर से जुड़े इलाके में दिखाई दिया। स्थिति यह थी वहां दस फीट की दूरी के बाद कुछ भी नहीं दिखाई दे रह था। दंतेश्वरी मंदिर, मेन रोड, बस्तर हाईस्कूल रोड, शहीद पार्क, लालबाग समेत शहर के दूसरे इलाके में भी काफी घना कोहरा छाया रहा।