20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुप्रिया सिंह राठौर बनीं मिसेज इंडिया 2017, गोवा में जीत खिताब

गोवा में प्लेनेट सेल के मिसेज इंडिया का खिताब गोवा में जीता है। बस्ती में सुप्रिया का ससुराल है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohd Rafatuddin Faridi

Jul 04, 2017

Mrs India 2017 Supriya Singh Rathod

Mrs India 2017 Supriya Singh Rathod

बस्ती. यूपी के बस्ती जिले की सुप्रिया सिंह राठौर मिसेज इंडिया बन गई हैं। गोवा में प्लेनेट सेल की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत से कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें तीन उत्तर प्रदेश से रहीं। सौंदर्य, प्रतिभा, ग्लैमर और संस्कृति का बेहतर प्रदर्शन कर मिसेज इंडिया 2017 बनने वाली सुप्रिया बस्ती की बहू है। मिसेज इंडिया यानी श्रीमती भारत विवाहित महिलाओं की सौंदर्य प्रतियोगिता है।




देश की कई इवेंट कंपनियां सौंदर्य, प्रतिभा, ग्लैमर और संस्कृति का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करती हैं। इन्हीं में से एक प्लेनेट सेल भी है। इसमें प्रतिभागियों का ऑडीशन और स्क्रीनिंग देश के कई शहरों में आयोजित किया गया। फाइनल एक जुलाई 17 को गोवा में हुआ। रैंप पर भारतीय परिधान में बस्ती की बहू उतरी तो दर्शकों की वाहवाही तो लूटी ही जजेज का भी दिल जीत लिया। इससे पहले वह मार्च 17 में आयोजित मिसेज यूपी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर बस्ती का नाम रोशन कर चुकी है।




गृहिणी सुप्रिया सिंह राठौर का मायका खलीलाबाद में हैं जबकि ससुराल बस्ती में है। पिता राजेश प्रताप और पति अवधेश सिंह राठौर व्यवसायी है। इनकी शिक्षा खलीलाबाद में ही हुई है। शादी के सात साल बाद अचानक सौंदर्य प्रतियोगिता के प्रति आकर्षण बढ़ा और घर से बाहर निकलीं तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।



मिसेज इंडिया बनकर बस्ती लौटीं सुप्रिया ने बताया कि फरवरी 17 में फेसबुक पर मिसेज यूपी प्रतियोगिता के बारे में देखा तो खुद को नहीं रोक पाई। पति की रजामंदी से वह इसमें हिस्सा लेने की तैयारी में जुट गई। इस तरह के कार्यक्रमों से अब तक दूर रही सुप्रिया पहले ही प्रयास में मिसेज यूपी बन गईं। इसी तरह मिसेज इंडिया की प्रतियोगिता में भी ससुराल का पूरा सहयोग मिला।

ये भी पढ़ें

image