बस्ती. यूपी के बस्ती जिले की सुप्रिया सिंह राठौर मिसेज इंडिया बन गई हैं। गोवा में प्लेनेट सेल की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत से कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें तीन उत्तर प्रदेश से रहीं। सौंदर्य, प्रतिभा, ग्लैमर और संस्कृति का बेहतर प्रदर्शन कर मिसेज इंडिया 2017 बनने वाली सुप्रिया बस्ती की बहू है। मिसेज इंडिया यानी श्रीमती भारत विवाहित महिलाओं की सौंदर्य प्रतियोगिता है।