29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक हाफ चाय के लिए चुकानी पड़ गई 1 लाख 80 हजार रुपए, पूरा मामला जान लगेगा झटका

Bemetara crime news : मामला यह है कि दुकान में आए अज्ञात शख्स ने 10 से 15 मिनट में ही ऐसा कारनामा कर दिया कि मालिक कंगाल हो गया।

2 min read
Google source verification
one_haf_tea.jpg

प्रतिकात्मक फोटो

बेमेतरा. Bemetara crime news : एक हाफ चाय की कीमत तो सभी को पता है, लेकिन यहां आटो पार्टस के मालिक को 5 रुपए नहीं, 10 रुपए भी नहीं बल्कि 1 लाख 80 हजार रुपए का जोरदार झटका लगा है। आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे होगा। दरअसल मामला यह है कि दुकान में आए एक शख्स ने 10 से 15 मिनट में ही ऐसा कारनामा कर दिया कि मालिक कंगाल हो गया।

यह भी पढ़े: CG News : मार्केट में आया केंट आरओ के डुप्लीकेट पार्ट्स, पुलिस ने कारोबारी को दबोचा

यह मामला बेमेतरा का है। आटो पार्टस दुकान मालिक अरूण वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह चाय पीने के लिए दुकान से से लगे डेयरी गया था, इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने दुकान में घुसकर गल्ला तोड़कर भारी रकम पार कर दिया। (Chhattisgarh news) वापस आने के बाद भी संचालक को चोरी के बारे में (CG news) पता नहीं चला। जब छोटे भाई ने रुपए की जानकारी मांगी तो चोरी के बारे में पता चला। शिकायत के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े: Chaitra Navratri 2023 : डोंगरगढ़ पदयात्रियों के लिए बदला रूट, इन नियमों का करना होगा पालन

बैंक से निकाला था डेढ़ लाख

जानकारी के अनुसार आटो पार्टस संचालक का भाई योगेश बैंक से डेढ़ लाख निकालकर कर दुकान आया था। उसने अरुण के कहने पर दुकान में ही रखकर घर चला गया। वहीं वारदात की जानकारी तब हुई जब योगेश गल्ले में रखे रकम को मांगने के लिए दुकान पहुंचा और अपने भाई से रकम मांगा तब गल्ला में रकम नहीं होना पाया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं दुकान में आने वालों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी अंम्बर सिह ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद लगातार जांच किया जा रहा है। जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा। दुकानदार ने शिकायत किया है।

यह भी पढ़े: CG News : सेमेस्टर परीक्षा में 65 फीसदी छात्र हुए फेल, साइंस कॉलेज का मामला

Story Loader