वापस लौटने पर प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी शादी का प्रलोभन देकर भगाकर राजस्थान ले गया, जहां उसने प्रार्थिया से कई बार दुष्कर्म किया। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना बेरला में आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 376 भादवि, पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी गई। पीडि़ता का जिला अस्पताल में डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया, जहां चिकित्सकों ने नाबालिक से दुष्कर्म की पुष्टि की।