26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समितियां 113 उपार्जन केन्द्रों में नहीं करेंगी धान की खरीदी

तीन साल से धान खरीदी में शार्टेज देने वाले प्रदेश के 113 धान उपार्जन केंद्र के लिए लगातार नुकसान होने के कारण केंद्रों में समितियां धान की खरीदी नहीं करेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Meenu Tiwari

Oct 31, 2015

paddy

paddy

बेमेतरा.
तीन साल से धान खरीदी में शार्टेज देने वाले प्रदेश के 113 धान उपार्जन केंद्र के लिए लगातार नुकसान होने के कारण इस साल नई व्यवस्था की जा रही है। इन केंद्रों में अब धान खरीदी की जिम्मेदारी समितियों के अलावा दीगर विभाग को देने की तैयारी की जा रही है। जिले के दो उपार्जन केंद्र भी इसी दायरे में आ रहे हैं। उनके लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति किए जाएंगे। ऐसी व्यवस्था प्रदेश के 113 धान उपार्जन केंद्रों में की जाएगी।


नुकसान से निपटने कवायद

नए विपणन वर्ष के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता विभाग मंत्रालय द्वारा धान खरीदी के लिए उपार्जन नीति का निर्धारण किया गया है। जिसमें संशोधन के तहत इस बार प्रदेश के 113 समितियों द्वारा 3 साल से हो रहे नुकसान को देखते हुए नई व्यवस्था के तहत नोडल अधिकारियों की नियुक्ति किए जाने व केंद्र की समिति भी बदले जाने की तैयारी हो रही है।

ये भी पढ़ें

image