तीन साल से धान खरीदी में शार्टेज देने वाले प्रदेश के 113 धान उपार्जन केंद्र के लिए लगातार नुकसान होने के कारण इस साल नई व्यवस्था की जा रही है। इन केंद्रों में अब धान खरीदी की जिम्मेदारी समितियों के अलावा दीगर विभाग को देने की तैयारी की जा रही है। जिले के दो उपार्जन केंद्र भी इसी दायरे में आ रहे हैं। उनके लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति किए जाएंगे। ऐसी व्यवस्था प्रदेश के 113 धान उपार्जन केंद्रों में की जाएगी।