
पूर्वोत्तर रेलवे का बड़ा प्रस्ताव, उत्तर प्रदेश से गुजरात तक रेल संपर्क को मिलेगी नई मजबूती (फोटो सोर्स : WhatsApp News Group)
Ala Hazrat Express to Run via Lucknow: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के लाखों यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है। बरेली से भुज (गुजरात) के बीच चलने वाली मशहूर आला हजरत एक्सप्रेस जल्द ही लखनऊ के रास्ते संचालित की जाएगी। इसके शुरू होने से लखनऊ समेत आसपास के जिलों के यात्रियों को गुजरात के भुज तक सीधी रेल यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन के रूट विस्तार को लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव में ट्रेन को पीलीभीत, मैलानी, लखीमपुर और सीतापुर के रास्ते लखनऊ जंक्शन तक बढ़ाने की योजना शामिल है। रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिल जाएगी।
आला हजरत एक्सप्रेस के लखनऊ से होकर चलने से यात्रियों को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों तक पहुंचने में बड़ी सहूलियत मिलेगी। अब तक लखनऊ और आसपास के जिलों के यात्रियों को भुज जाने के लिए बरेली या अन्य बड़े जंक्शनों तक जाना पड़ता था, लेकिन इस रूट विस्तार के बाद यह परेशानी खत्म हो जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रेन न सिर्फ यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि व्यापार, रोजगार और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।
प्रस्ताव के अनुसार, गाड़ी संख्या 14311 आला हजरत एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लखनऊ जंक्शन से चलाई जाएगी।
इसके आगे ट्रेन अपने निर्धारित समयानुसार राजस्थान और गुजरात की ओर रवाना होगी और अंततः भुज पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 14312 आला हजरत एक्सप्रेस बरेली से मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी।
इस तरह लखनऊ के यात्रियों को रात में आरामदायक यात्रा और सुबह शहर पहुंचने की सुविधा मिलेगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, आला हजरत एक्सप्रेस के ये रैक भेल्दी के रास्ते संचालित किए जाएंगे। इससे रूट संचालन में बेहतर तालमेल रहेगा और समय पालन में भी सुधार की उम्मीद है। मेहसाणा रूट की ट्रेनों को भी मिलेगा लखनऊ विस्तार,इसी क्रम में रेलवे ने मेहसाणा के रास्ते चलने वाली ट्रेनों को लेकर भी अहम प्रस्ताव रखा है। ट्रेन संख्या 14321 आला हजरत एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 14322 आला हजरत एक्सप्रेस बरेली से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को इसी समय सारिणी के अनुसार संचालित होगी। इससे लखनऊ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को गुजरात के मेहसाणा और आसपास के इलाकों तक भी सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
रेल विशेषज्ञों का मानना है कि इस ट्रेन के रूट विस्तार से सिर्फ यात्रियों को ही नहीं, बल्कि व्यापारियों और श्रमिकों को भी फायदा होगा। गुजरात देश का एक प्रमुख औद्योगिक राज्य है, जहां उत्तर प्रदेश के हजारों लोग रोजगार से जुड़े हुए हैं।सीधी ट्रेन मिलने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी। साथ ही माल ढुलाई और छोटे व्यापारियों की आवाजाही भी आसान हो सकेगी।
इस खबर के सामने आते ही लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत और बरेली के यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग इसे रेलवे का “सराहनीय कदम” बता रहे हैं। एक यात्री ने कहा,“अब भुज जाने के लिए दिल्ली या बरेली तक भटकना नहीं पड़ेगा। लखनऊ से सीधी ट्रेन मिलना बड़ी राहत है।”
पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों को भरोसा है कि बोर्ड से जल्द ही इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद ट्रेन के संचालन की आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी।
Published on:
27 Dec 2025 03:00 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
