सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलक्टर कार्यालय में सभाकक्ष के सामने लगाया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज निर्धारित स्थान से नीचे लगा होना पाया गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने कार्यालय के कार्यरतों को अवगत कराया, जब जाकर सुध ली गई। मौके पर पहुंचे सक्षम अधिकारी भी हवा को कारण बताकर मीटिंग के लिए चले गए। आखिर में कर्मचारियों ने ध्वज को ऊंचा किया।