ग्राम करचुवा के चंदूराम वर्मा की गुमशुदगी रिपोर्ट 13 जून 2010 में खंडसरा चौकी में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद 16 जून को चंदूराम की अस्थि व कपड़ा ग्राम खुरुसबोड़ के खेत में मिली। संदिग्ध मामला होने के कारण अस्थि को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया था। जिसके बाद परीक्षण में पता चला कि मौत की वजह अपराध नहीं है। इसके बाद परिजन ने मृतक चंदू की अस्थियां पाने के लिए प्रयास किया, लेकिन कानूनी कार्रवाई के अभाव में परिजन को अस्थि नहीं मिल पाई थी।