26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने पांच साल बाद लौटाई मृतक की अस्थियां

खंडसरा पुलिस ने एक प्रकरण में तफ्तीश व परीक्षण के लिए रखे अस्थि को पांच साल के बाद परिजन को सौंपा। अस्थि पाने के बाद अंतिम संस्कार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Meenu Tiwari

Oct 30, 2015

ashes of deceased

ashes of deceased

बेमेतरा.
खंडसरा पुलिस ने एक प्रकरण में तफ्तीश व परीक्षण के लिए रखे अस्थि को पांच साल के बाद परिजन को सौंपा। पुलिस की पहल से मृतक के परिजन ने अस्थि पाने के बाद अंतिम संस्कार किया। परिजन ने अस्थि पाने की उम्मीद छोड़ दी थी, पर पतासाजी कर पुलिस ने उन्हें अस्थियां सौंप दी।


क्या है पूरा मामला

ग्राम करचुवा के चंदूराम वर्मा की गुमशुदगी रिपोर्ट 13 जून 2010 में खंडसरा चौकी में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद 16 जून को चंदूराम की अस्थि व कपड़ा ग्राम खुरुसबोड़ के खेत में मिली। संदिग्ध मामला होने के कारण अस्थि को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया था। जिसके बाद परीक्षण में पता चला कि मौत की वजह अपराध नहीं है। इसके बाद परिजन ने मृतक चंदू की अस्थियां पाने के लिए प्रयास किया, लेकिन कानूनी कार्रवाई के अभाव में परिजन को अस्थि नहीं मिल पाई थी।



ये भी पढ़ें

image