बेमेतरा

कार से आए थे बकरी चोरी करने, तभी चोरों से हो गई ये गलती, मालिक समेत गांव वालों ने दौड़ाया, फिर…

Chhattisgarh crime : बेमेतरा के मारो गांव में बकरी चोरी का मामला सामने आया है। घटना दोपहर के समय की है। जानकारी के मुताबिक बकरी का मालिक खाना खा के आराम कर रहा था।

less than 1 minute read
कार से आए थे बकरी चोरी करने, तभी चोरों से हो गई ये गलती, मालिक समेत गांव वालों ने दौड़ाया, फिर...

Chhattisgarh crime : नवागढ़/मारो. बेमेतरा के मारो गांव में बकरी चोरी का मामला सामने आया है। घटना दोपहर के समय की है। जानकारी के मुताबिक बकरी का मालिक खाना खा के आराम कर रहा था। गर्मी का दिन होने की वजह से घर में कूलर चल रहा था। चोरों ने इस बात का फायदा उठाकर घर के अंदर घुसे।

Chhattisgarh crime : आंगन में बंधी बकरी को उठाकर ले जाने लगे। आवाज़ होने पर घर के एक सदस्य ने चोरों की हरकत को भांप लिया। शोर मचाने पर गांव के बाकी लोग भी आ गए। ये सब देख चोरों की हालत ख़राब हो गई और भागने लगे। ग्रामीणों को अपने पीछे आता देख चोर बकरी और कार दोनों को वहीँ छोड़ कर रफूचक्कर हो गए।

रेखा खान के नाम पर रजिस्टर है गाड़ी


Chhattisgarh crime : जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गांव वालों ने गाड़ी का नंबर नोट कर पुलिस को दे दिया था। पुलिस को शुरूआती जांच करने पर पता चला है कि गाड़ी रेखा खान के नाम पर रजिस्टर है। रजिस्ट्रेशन डिटेल में पता चला है की रेखा गाडी की तीसरी मालिक है। बाकी गाड़ी के दो और मालिक कौन हैं यह पता नहीं चल पाया है।

Published on:
17 Jun 2023 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर