31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले चरण के मतदान के बाद जनपद पंचायत के 23 क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित, जानिए कौन जीता, कौन हारा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बेमेतरा जनपद पंचायत के लिए 28 जनवरी को हुए मतदान के बाद गुरुवार को परिणामों की घोषणा की गई। (Bemetara News)

2 min read
Google source verification
पहले चरण के मतदान के बाद जनपद पंचायत के 23 क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित, जानिए कौन जीता, कौन हारा

पहले चरण के मतदान के बाद जनपद पंचायत के 23 क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित, जानिए कौन जीता, कौन हारा

बेमेतरा. जनपद पंचायत के 23 क्षेत्रों के चुनाव के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए। कृषि उपज मंडी परिसर में बेेमेतरा पंचायत के सभी पंच पद, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचित उम्मीदवारों की घोषणा की गई। अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अनेक काउंटर बनाए गए थे, जहां सारणीकरण का कार्य किया

गया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बेमेतरा जनपद पंचायत के लिए 28 जनवरी को हुए मतदान के बाद गुरुवार को परिणामों की घोषणा की गई। क्षेत्र क्रमांक एक कठोतिया से कुमारी जयसवाल 433 मतोंंं से चुनाव जीतीं। क्षेत्र क्रमांक 2 छिरहा से रामावतार निषाद 107 मतों से चुनाव जीते। क्षेत्र क्रमांक 3 सुखाताल से भोजराज कुर्रे 678 मतों से जीते, क्षेत्र क्रमांक 4 दाढ़ी से अर्पित गुप्ता 16 मतों से चुनाव जीते।

क्षेत्र क्रमांक 5 उमरिया से शकुन चंद्राकर 960 मतों से जीतीं। क्षेत्र क्रमांक 6 सेमरिया से रेवती हिरेन्द्र साहू 860 मतों से जीते। क्षेत्र क्रमांक 7 हेमाबंद से संतआगर दास डेहरे 728 मतों से जीते। क्षेत्र क्रमांक 8 खंडसरा से पूर्णिमा सत्यपाल चंद्राकर 460 मतों से जीतीं।

क्षेत्र क्रमांक 9 धनगांव से लचछनी नेताम 9 मतों, क्षेत्र क्रमांक 10 मउ से हवेन्द्र कुमार वैष्णव 717 मतों, क्षेत्र क्रमांक 11 चंदनु से राजेश साहू 967 मतों, क्षेत्र क्रमांक 12 बिलाई से धनेश्वरी प्रकाश जांगड़े 1271 मतों, क्षेत्र क्रमांक 13 मोहतरा से साबिया मोनू पाल 245 मतों से जीतीं। क्षेत्र क्रमांक 14 अर्जुनी से पुरुषोत्तम लाला भारती 118 मतों से जीते। क्षेत्र क्रमांक 15 ढारा से प्रभा मनेाज चंदेल 97 मतों से चुनाव जीतीं।

क्षेत्र क्रमांक 16 मोहरेंगा से पुष्पलता अभिषेक 838 मतों से चुनाव जीतीं। क्षेत्र क्रमांक 17 जेवरा से देवकी राजेन्द्र वर्मा 621 मतों से चुनाव जीतीं। क्षेत्र क्रमांक 18 चोरभ_ी में जितेन्द्र यदु 255 मतों से चुनाव जीते। क्षेत्र क्रमांक 19 करुणा महानंद यादव 1447 मतों से चुनाव जीतीं। क्षेत्र क्रमांक 20 कंतेली से रीना बाई वर्मा 98 मतों से चुनाव जीतीं। क्षेत्र क्रमांक 21 बैजलपुर से होमलाल साहू 420 मतों से चुनाव जीते।

क्षेत्र क्रमांक 22 बहेरा से मिथलेश वर्मा 519 मतों से चुनाव जीते। क्षेत्र क्रमांक 23 केवाछी से द्वारिका प्रसाद तिवारी 133 मतों से चुनाव जीते हंै। परिणाम की घोषणा मंडी परिसर में रिटर्निंग ऑफिसर डीएस उइके व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चंद्रप्रकाश मनहर ने किया।

Story Loader