
प्रधानपाठक ने नदी में छलांग लगाकर की आत्महत्या, बाइक और पत्र मिला किनारे पर, आत्मघाती कदम से सकते में परिजन
बेमेतरा. जिले के टेमरी गांव से गुजरने वाली शिवनाथ नदी में प्रधानपाठक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की बाइक नदी के किनारे मिली। गुरुवार सुबह मृत प्रधानपाठक का शव सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम खंडवा के पास तैरते मिला है। बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि ग्राम टेमरी में शिवनाथ नदी के किनारे अपनी मोटर साइकिल और सामान रखकर सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम सासाहोली निवासी सुदर्शन प्रसाद कोसरिसा नेे मंगलवार शाम नदी में छलांग लगा दी। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाश प्रारंभ किया है।
नदी में बहाव तेज है इसलिए दूर चला गया शव
थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया ने बताया कि मंलगवार को कूदने के बाद सुदर्शन कोसरिया का पता नहीं चल पाया था। पता करने के लिए नदी कछार के गंाव के कोटवार और लोगों को सूचना दे दी गई थी। वहीं आमजनों से भी मदद के लिए अपील किया गया थाञ नदी में बहाव अधिक होने की वजह से शव दूर तक बहकर जाने की संभावना थी। वैसे ही हुआ शव सिमगा थाना क्षेत्र में मिला है।
घटना स्थल पर मिला है पुलिस को पत्र
पुलिस को घटना स्थल से एक पत्र और बाइक मिला है। नदी में कूदने वाला व्यक्ति ग्राम बेंलारी में शिक्षा विभाग में प्रधानपाठक के तौर पर पदस्थ था। पुलिस ने बताया कि प्रधानपाठक के आत्मघाती कदम को लेकर परिजनों से पूछताछ की गई है, लेकिन वे कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है। फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
Published on:
09 Sept 2021 04:47 pm

बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
