
cow in stadium
बेमेतरा. विवेकानंद स्टेडिय़म में देखभाल के अभाव में दम तोड़ रहे मवेशियों के लिए आखिरकार गुरुवार को नगर पालिका प्रशासन ने चारा-पानी की व्यवस्था की। वहीं पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर द्वारा मृत सांड का पीएम किया गया। एक बीमार गाय का उपचार किया गया है।
पत्रिका ने दी थी जानकारी
पत्रिका द्वारा खबर प्रकाशन किए जाने के बाद 35 दिनों से स्टेडियम रखे गए गायों की सुध ली गई है, साथ ही आने वाले दिनों में मवेशियों की नीलामी की प्रकिया भी शुरू किए जाने का प्रकिया शुरू कर दी गई है। गायों की स्थिति को लेकर गो सेवकों ने चारा की व्यवस्था करने की बात कहा है।
स्टेडियम में मवेशियों को रखा
जिला मुख्यालय में रखे जाने के बाद सांड की स्टेडियम में रखे गये आवारा मवेशियों का नगरपालिका द्वारा देखभाल नहीं किए जाने पर पत्रिका में प्रकाशित खबर चारे पानी की अभाव में गायों की मौत पर संज्ञान लेते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा हरकत में आते हुए मृत सांड का पोस्टमार्टम कराया, वहीं बीमार गायों का पशुचिकित्सक के माध्यम से इलाज कराया जा रहा है।
कोबियो में भी यही स्थिति
शहर के कोबिया वार्ड में भी करीब 2 दर्जन गायों को अज्ञात लोगों ने छोड़ दिया है, जिनको रखने के लिए न तो नगर पालिका के कांजी हाउस मे व्यवस्था है, और न ही गोशाला वाले ले मवेशियों को रख रहे हैं। ऐसे में बेरिकेड्स लगाकर गोठान के एक हिस्से में खुले आसमान के नीचे मवेशियों को रखा गया है। इस मुद्दे पर किसान संघ के प्रमुख राम सहाय वर्मा, पंचम साहू व वार्ड वालों ने चिंता जताते हुए आने वाले दिनों में आंदोलन करने की बात कही है।
मवेशियों के लिए की चारे की व्यवस्था
बेमेतरा नगर पालिका सीएमओ मोहेन्द्र साहू ने बताया कि मृत सांड का पीएम कराया गया है, साथ ही मवेशियों के लिए हरे चारे की व्यवस्था की गई है। गायों को अभयारण् में रखने के लिए जिला प्रशासन से निर्देश जारी कराने का निवेदन किया जाएगा, जिससे समुचित व्यवस्था हो सके।
Published on:
30 Aug 2018 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
