
जेसीबी और आधा दर्जन ट्रेक्टर लेकर अवैध खनन कर रहा था, विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ करने लगा मारपीट
नवागढ़@Patrika. नवागढ़ ब्लॉक में अवैध उत्खनन का कारोबार चरम पर है। सोमवार को नांदघाट तहसील के ग्राम पौसरी में आधा दर्जन ट्रेक्टर व जेसीबी मशीन लेकर कतरी पत्थर का अवैध उत्खनन करने के लिए बाहुबली लोग पहुंचे थे। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया, तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। जिसे देखते हुए कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नायब तहसीलदार से कर दी। इससे पहले कि नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच पाते ट्रेक्टर लेकर खननकर्ता फरार हो गए। नायब तहसीलदार को ग्रामीणों ने बयान दिया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
अवैध उत्खनन के शिकायत की नहीं होती जांच
नवागढ़ ब्लॉक में अवैध उत्खनन एक बड़ी समस्या है। नांदघाट निवासी विजय यादव ने बताया कि 14 जून को ग्राम बेवरा में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में एल एंड टी कंपनी द्वारा मारो, नारायणपुर, झूलना, चक्रवाय सहित आसपास के गांवों में किए गए उत्खनन की जांच के लिए आवेदन लगाया था। जिसमें आज तक जांच नहीं की गई। गत दिनों जिला पंचायत की बैठक में सदस्य बिसौहा राम साहू ने अवैध ईंट भठ्ठे का मामला उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि खनिज अधिकारी द्वारा दिए जा रहे संरक्षण के कारण आज स्थिति यह है कि खनन माफिया ग्रामीणों पर हाथ उठा रहे हैं।
खनिज अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
बेमेतरा जिले में खनिज विभाग के कार्यो पर सवाल उठाते हुए आप पार्टी के पदाधिकारी अंजोर दास धृतलहरे ने कहा कि रायपुर-बिलासपुर मार्ग व नारायणपुर-उमरिया मार्ग निर्माण में जहां-जहां खनन हुआ है। कहीं भी मापदंड का पालन नहीं किया गया। निर्धारित मात्रा से अधिक खनन किया गया है। पूरे जिले में खनन का बड़ा घोटाला है
उच्च अधिकारियों को भेजूंगा प्रतिवेदन
इस संबंध में नांदघाट के नायब तहसीलदार आरके कुर्रे ने कहा कि ग्राम पौसरी अवैध उत्खनन की खबर मिलने पर जांच करने के लिए गया था। विवाद के बाद खननकर्ता ग्रामीणों को धमकाकर वाहन लेकर फरार हो गए थे। प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को भेजूंगा।
Published on:
23 Jul 2019 01:08 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
