
डाकघर में ऐसा क्या आया बदलाव कि बैंकों की नहीं रहेगी जरूरत
बेमेतरा. अब देश-प्रदेश के दूसरे जिलों की तरह बेमेतरा जिले गांव-देहात में रहने वालों को पैसा निकालने और जमा करने के लिए दूर तक सफर नहीं करना पड़ेगा। शनिवार से जिले के तमाम डाकघरों में खाताधारकों को नगद आहरण और जमा करने की सहुलियत मिलने लगी है। इसमें डाकिया आपके घर आकर भुगतान कर जाएगा।
जनप्रतिनिधि के साथ पोस्टल विभाग के अधिकारी रहे मौजूद
प्रदेश के सहकारिता एवं संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित माहेश्वरी भवन में भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक की बेमेतरा शाखा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने की। इस अवसर पर कलक्टर महादेव कावरे, एसपी एचआर मनहर, बेमेतरा पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, राजेन्द्र शर्मा, बेमेतरा पोस्ट मास्टर आरके टंडन, आईपीपीबी के नोडल अधिकारी ज्ञानेश मिश्रा, ब्रांच मैनेजर कृष्णा मंडावी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जो बैंक नहीं जा सकते उनके लिए बेहतर सुविधा
इस दौरान मंत्री बघेल ने कहा कि डाक विभाग आज से आपका बैंक आपके द्वार, इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक बेमेतरा शाखा की शुरुआत होने जा रही है। इससे पोस्टमैन या डाक विभाग का कर्मचारी भुगतान करने आपके घर तक पहुंचेगा। जो लोग बैंक नहीं जा सकते, उनके लिए एक अच्छी बेहतर सुविधा है, साथ ही अंगूठे का निशान के जरिए ऑनलाइन बैंकिंग, डिजीटल बैंकिंग से इसका लाभ उठा सकते हैं।
दूसरे के खाते में कर सकते हैं राशि ट्रांसफर
कलक्टर कावरे ने कहा कि आपका बैंक, आपके द्वार के जरिए लोग घर बैठे अपनी राशि प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा दूसरे के खाते में भी राशि ट्रांसफर कर सकते हैं। पढऩे वाले बच्चों के लिए काफी सुविधाजनक होगा। जिले में 1 लाख 388 ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलने जा रहा है। इस दौरान नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष विजय सिन्हा एवं राजेन्द्र शर्मा ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए।
Published on:
02 Sept 2018 12:13 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
