
Cobra Snake: मध्यप्रदेश के बैतूल में जूता पहनने पर एक शख्स की जान जा सकती थी। दरअसल जिस जूते को शख्स पहनने वाला था उसमें जहरीला कोबरा सांप छिपकर बैठा था। 7 नंबर के इस जूते में 4 फीट लंबा कोबरा जब निकला तो उसकी फुफकार सुनकर परिवार वालों के रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि स्नैक कैचर ने बिना किसी नुकसान के सांप का रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गया। जिसके बाद पूरे परिवार ने राहत की सांस ली।
देखें वीडियो-
घटना बैतूल के घोड़ाडोंडरी के कैलाश नगर की है। जहां रहने वाले एक परिवार के घर में जूते में सांप निकलने की सूचना मिलते ही स्नैक कैचर भीम साहू वहां पहुंचे थे। पहले तो स्नैक कैचर को लगा कि जूते में कोई छोटा सांप होगा लेकिन जैसे ही उन्होंने सांप को पकड़ने के लिए जूते से बाहर निकालने की कोशिश की तो कोबरा सांप फन फैलाकर फुफकार मारने लगा। कोबरा की फुफकार वीडियो में आप साफ तौर पर सुन सकते हैं। स्नैक कैचर भीम साहू ने कुछ ही देर में सांप को जूते से बाहर निकाला और फिर उसे अपने साथ ले गए जिसे बाद में उन्होंने जंगल में छोड़ दिया।
बता दें कि बारिश के सीजन में सांपों का खतरा भी बढ़ जाता है। बारिश होने से सांपों के बिलों में पानी भर जाता है जिसके कारण सांप अपने बिलों से निकलकर लोगों के घरों या फिर किसी सुरक्षित स्थान में घुस जाते हैं। ऐसे में आपको सावधानी बरतनी होगी क्योंकि कई बार छोटे सांप या सांप के बच्चे घरों के बाहर रखे जूतों में छिप जाते हैं। जिनके काटने से आपकी जान भी जा सकती है।
Updated on:
29 Sept 2024 06:05 pm
Published on:
29 Sept 2024 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
