बैतूल। जिले की पर्वरोही चित्रा सिसोदिया ने एक बार फिर बैतूल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इसके पूर्व में चित्रा सिसोदिया ने 23 हजार 127 फीट की ट्रेकिंग कर देश में जिले का नाम रोशन किया था। उनके द्वारा लगातार ट्रेकिंग जारी रखा कर हाल ही में 23 जून को अपने चार अन्य पर्वतारोही सार्थियों के साथ अन्य रिकार्ड भी तोड़ दिया है। चित्रा ने नागलैंड की राजधानी कोहिमा से 28 किलोमीटर दूर विशमा गांव में 10059 फीट उंचे एंव 32 किलोमीटर लंबे ट्रेक को महज 10 घंटे में पूरा किया था । यह रिकार्ड इंडियन माउंटेन फाउंडेशन द्वारा रिकार्ड बुक में दर्ज किया गया है। चित्रा ने बताया कि इस ट्रेक को पूरा करने में तीन दिन का समय लगता है। जिसे महज 10 घंटो में पूरा कर लिया। टिकारी की रहने वाली चित्रा सिसोदिया ने जिले की सशक्त पर्वतारोही के रूप में अपनी पहचान बन चुकी है। चित्रा के पर्वतारोही दल में करण कुमार सांडियाल, ज्योति कुमार बनिया असम, मलय विलय नागालैंड, चित्रा सिसोदिया बैतूल और ज्योति बुरूरो मिजोरम शामिल है।