28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों लोगों के लिए 25 एकड़ का पंडाल, धर्म ध्वजा लेकर कथा स्थल पहुंचे शिवभक्तों पर फूलों की बरसात

सिर पर साफा बांधकर शामिल हुई महिलाएं, किया नृत्य, धर्मध्वजा यात्रा में श्रद्धालु उत्साह से शामिल हुए

less than 1 minute read
Google source verification
shivkatha_betul.png

बैतूल. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए पूरा बैतूल भगवामय हो चुका है। कथा के लिए धर्म ध्वज यात्रा में पूरा बैतूल शामिल हुआ और इस यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। शिवभक्तों पर फूलों की बरसात की गई. इस बीच कथास्थल पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. यहां आनेवाले लाखों भक्तों के लिए 25 एकड़ का पंडाल बनाया जा रहा है.

पुराने कथा स्थल पर दोपहर 12 बजे धर्म ध्वज का पूजन पंडितों के दल ने विधि-विधान से कराया। मां ताप्ती शिवपुराण समिति के सहसंयोजक आशु किलेदार ने ध्वज स्तंभ को निकाला और इसे लेकर ही शिवभक्त सड़कों पर निकले। इसके बाद यहां से कार, बस और पैदल हजारों शिवभक्त शामिल हुए। शंकर, पार्वती, राम-दरबार के साथ हनुमान का जीवंत स्वरूप लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना। जुलूस के साथ अखाड़ा भी चल रहा था, जिसमें लड़कों के साथ लड़कियां भी करतब दिखाते चल रही थी। गाजे-बाजे के साथ आदिवासियों का दल भी था। भजन मंडली भी साथ थी।

जुलूस में काफी संख्या में आईं महिलाओं ने साफा पहना और वे नाचते-गाते हुए चल रहीं थीं। यह जुलूस गेंदा चौक, कारगिल चौक, कांतिशिवा चौक होते हुए बीजासनी माता मंदिर पहुंच पाया। यहां पूजन के बाद गंज से शिवाजी चौक, बस स्टैंड, लल्ली चौक, थाना चौक होते हुए टिकारी अखाड़ा मंदिर पहुंचा।

टिकारी से गढाघाट रोड से कोसमी फोरलेन कथास्थल पहुंचा जहां धर्मध्वज की पूजन-अभिषेक के साथ स्थापना की गई। कथास्थल पर लाखों भक्तों के लिए 25 एकड़ का पंडाल और 80 एकड़ का पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की मां ताप्ती शिवपुराण कथा बैतूल में 12 से आरंभ होने जा रही है। उनकी कथा 18 दिसंबर तक चलेगी.