19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़े, बिजली बिल जमा नहीं किया तो घरों से मीटर उखाड़ लाई कंपनी

घाटे में चल रही विद्युत वितरण कंपनी ने बकाया राशि की वसूली को लेकर सख्ती से अभियान चलाना शुरू कर दिया है। लंबे समय से बड़े बकायादारों के विरूद्ध लाइन काटने सहित मीटर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को विद्युत वितरण कंपनी ने कोसमी एवं सोनाघाटी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पंप एवं घरेलू कनेक्शनों के मीटर निकालने की कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Google source verification
घरों से निकाले गए कंपनी द्वारा मीटर

Meters by company removed from homes

बैतूल। घाटे में चल रही विद्युत वितरण कंपनी ने बकाया राशि की वसूली को लेकर सख्ती से अभियान चलाना शुरू कर दिया है। लंबे समय से बड़े बकायादारों के विरूद्ध लाइन काटने सहित मीटर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को विद्युत वितरण कंपनी ने कोसमी एवं सोनाघाटी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पंप एवं घरेलू कनेक्शनों के मीटर निकालने की कार्रवाई की। करीब आठ उपभोक्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई किया जाना बताया जा रहा है। टाउन कार्यालय के सहायक यंत्री राहुल ठाकरे ने बताया कि कोसमी एवं सोनाघाटी क्षेत्र में रहने वाले आठ बिजली उपभोक्ताओं पर करीब एक लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया था। पिछले तीन महीनों से बिजली बिल जमा नहीं किया गया था। जिसके चलते मीटर निकालने की कार्रवाई की गई है। ठाकरे ने बताया कि बकाया राशि की वसूली को लेकर कंपनी स्तर से अभियान चलाए जाने के निर्देश है। जिसके चलते हर महीने लाइन काटने की कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में भी कई उपभोक्ता समय पर बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं जिनके विरूद्ध भी लाइन काटने की कार्रवाई की गई है।
दो नल कनेक्शन काटे
बैतूल। नगरपालिका के राजस्व अमले ने जलशुल्क अदा नहीं करने पर दो नल कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई की। बारिश थमने के बाद नपा अमले ने पुन: जलशुल्क वसूली को शहर के चंद्रशेखर वार्ड में दीप साहू एवं नर्मदाबाई घोड़की के निवास पर लगे कनेक्शनों को काटा गया। बताया गया कि नर्मदाबाई के यहां पहले से दो कनेक्शन लगे थे जिसमें से एक हटा दिया गया।