23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में चलती ट्रेन से गिर गए गार्ड, दुर्घटना में कट गए दोनों पैर

Train Accident- मध्यप्रदेश में एक दर्दनाक दुर्घटना हुई। चलती ट्रेन से गार्ड एकाएक गिर पड़े। वे झंडी दिखा रहे थे कि अचानक संतुलन बिगड़ गया और नीचे जा गिरे।

2 min read
Google source verification
Both legs of the guard cut off after falling from a moving train in Betul in MP

Both legs of the guard cut off after falling from a moving train in Betul in MP

Train Accident- मध्यप्रदेश में एक दर्दनाक दुर्घटना हुई। चलती ट्रेन से गार्ड एकाएक गिर पड़े। वे झंडी दिखा रहे थे कि अचानक संतुलन बिगड़ गया और नीचे जा गिरे। दुर्घटना में उन्हें दोनों पैर गंवाने पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नीचे गिरते ही गार्ड ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनका एक पैर पिंडली के पास से और दूसरा पैर घुटने के पास से कट गया। प्रदेश के बैतूल जिले के पास धाराखोह स्टेशन पर यह घटना घटी। घायल अवस्था में गार्ड को पहले जिला अस्पताल लाया गया और प्राथमिक इलाज के बाद यहां से नागपुर रेफर कर दिया गया।

इटारसी से आमला आ रही मेमो पैसेंजर ट्रेन के गार्ड प्रताप ठाकुर दुर्घटना का शिकार हो गए। रविवार को वे धाराखोह स्टेशन पर झंडी दिखाते वक्त चलती ट्रेन से गिर गए। चलती ट्रेन से गिरने से गार्ड प्रताप ठाकुर बुरी तरह घायल हो गए। उनके दोनों पैर कट गए। उन्हें इलाज के लिए तुरंत नागपुर भेजा गया।

यह भी पढ़े : कैसे चलता है घर का खर्च, सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपनी कमाई का किया खुलासा

पुलिस के अनुसार रविवार शाम 4 बजे यह दुर्घटना घटी। मेमो ट्रेन के गार्ड प्रताप ठाकुर का झंडी दिखाते वक्त संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे आ गिरे। दुर्घटना में उनके दोनों पैर कट गए। एक पैर पिंडली के पास से और दूसरा पैर घुटने के पास से कट गया

दुर्घटना तब हुई जब मेमो पैसेंजर ट्रेन नंबर 61122 धाराखोह स्टेशन से रवाना हो रही थी। पॉइंट्स मैन ने बताया कि ट्रेन को झंडी दिखाते समय गार्ड प्रताप ठाकुर नीचे गिर गए और ट्रेन की चपेट में आ गए।

गिरने से गार्ड के दोनों पैर कट गए

जीआरपी पुलिस चौकी प्रभारी रविश कुमार के अनुसार जीआरपी ने घटना की जांच शुरू कर दी है। गार्ड प्रताप ठाकुर आमला में पदस्थ हैं और पैसेंजर ट्रेन मैनेजर (गार्ड) के रूप में सेवाएं देते हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार घायल गार्ड को जिला अस्पताल लाकर प्रारंभिक इलाज दिया गया। उनका एक पैर पिंडली से और दूसरा पैर घुटने से कट गया है। बाद में गार्ड प्रताप ठाकुर को नागपुर रेफर कर दिया गया।